Exclusive: 20 सीटों पर पायलट-गहलोत के झगड़े ने कांग्रेस को निपटाया; 5 सीट पर तो हार का मार्जिन 2 हजार से भी कम

पायलट और गहलोत के झगड़े की वजह से कांग्रेस 14 सीटें 10 हजार से भी कम मार्जिन से हार गई है. इन सीटों में ममता भूपेश की सिकराय, प्रमोद जैन भाया की अंटा और वाजिब अली की नगर सीट शामिल हैं.

2018 की तरह कांग्रेस के भीतर अगर सचिन पायलट और अशोक गहलोत की जुगलबंदी होती तो, राजस्थान का रिवाज बदल सकता था. राजस्थान 20 सीटों पर कांग्रेस पायलट और गहलोत के आपसी मनमुटाव की वजह से चुनाव हार गई है.

Related Articles