Nitin Gadkari and Bhajan Lal Sharma Udaipur Visit: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में आज केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) सहित कई मंत्री और बीजेपी के नेता पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज उदयपुर में 250 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा बीजेपी नेताओं की एक बैठक और सभा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें बीजेपी के कई नेता शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री गडकरी दोपहर लगभग 12.30 बजे उदयपुर महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. जबकि सीएम भजनलाल शर्मा भी करीब 12.30 बजे ही उदयपुर पहुंचेंगे.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम भजनलाल शर्मा दोपहर 12.30 बजे उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद बाद वह कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद एक निजी कॉलेज में एक जनसभा में शामिल होंगे. वहीं फिर एक रिसॉर्ट में स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

 


ये मंत्री और नेता कार्यक्रम में होंगे शामिल

कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री सेवानिवृत जनरल वी.के.सिंह, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, राज्यमंत्री गौतम कुमार और संजय कुमार, सांसद अर्जुनलाल मीणा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष  सी.पी. जोशी, दुष्यंत सिंह, रंजीता कोली, सुखबीर सिंह जौनापुरिया सहित बीजेपी के कई विधायक भी शामिल होंगे. 

 

इन काम का होगा लोकार्पण


  • समारोह में अतिथियों के हाथों 11 करोड़ की लागत के 93 किमी चित्तौड़गढ़-उदयपुर खंड के 6-लेन के निर्माण काम लोकार्पण होगा.

  • 206 करोड़ की लागत के 44 किमी ब्यावर-आसींद खण्ड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर के निर्माण काम लोकार्पण होगा.

  • 186 करोड़ की लागत के 43 किमी आसींद-मांडल खण्ड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर के निर्माण काम लोकार्पण होगा.

  • 104 करोड़ की लागत के 14 किमी ब्यावर-गोमती खंड (बाघाना से मादा की बस्सी) 4-लेन के निर्माण काम लोकार्पण होगा.

  • 14 करोड़ की लागत के 16 किमी भमरासिया से मोड़ी-कुराबड़ सड़क एमडीआर-150 के चौडीकरण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा.


इन कार्यों का होगा शिलान्यास


  • समारोह में 235 करोड़ की लागत से 26 किमी लंबाई के गागरिया-मुनाबाव खंड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर के निर्माण काम का शिलान्यास होगा.

  • 363 करोड़ की लागत से 6 किमी लम्बे सांचौर शहर में एलिवेटेड राजमार्ग के निर्माण काम का शिलान्यास होगा.

  • 20 करोड़ की लागत से 18 किमी साकरोदा-मेनार सड़क का चौड़ाई और सुदृढ़ीकरण के काम का शिलान्यास होगा.

  • 13 करोड़ की लागत से 11 किमी लंबे बालूखल से अमलावाडा-अली-मौखमपुरा सड़क चौड़ाई करण के काम का शिलान्यास होगा.

  • 17 करोड़ की लागत से 13 किमी लम्बे घणोली-देलवाड़ा सड़क चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण का काम होगा.

  • 329 करोड़ की लागत से होने वाले चेनपुरा फाटक, झिलाई फाटक (टोंक), रीको फाटक (भरतपुर), हिण्डौन फाटक, हरसोली फाटक, डबल फाटक (अलवर), सांचौर फाटक (सांचौर) पर सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर 7 पुलों के निर्माण काम का शिलान्यास किया जाएगा.