Kota Girl Student Suicide Case: राजस्थान के कोटा में छात्रों के सुसाइड करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. कोटा में दो दिन में सुसाइड की दूसरी घटना सामने आई है. जहां नीट की तैयारी कर एक और कोचिंग छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतका छात्रा सौम्या लखनऊ की रहने वाली थी. वो महावीर नगर इलाके में रहकर कोचिंग ले रही थी. छात्रा के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


मृतका छात्रा सौम्या पिछले साल कोटा में आई थी और नीट की तैयारी कर रही थी. वहीं पिछले 20 दिन से वो महावीर नगर फर्स्ट स्थित एक पीजी में किराए से कमरा लेकर रह रही थी. कोचिंग छात्रा के सुसाइड की जानकारी बुधवार को मिली. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने उसके शव को कोटा के एमबीएस चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. 


मृतका के शव का परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया है. पुलिस के अनुसार छात्रा को लास्ट टाइम उसके दोस्त ने देखा था. इस साल महज तीन महीनों में ही 7 कोचिंग स्टूडेंटों ने सुसाइड कर लिया है. कोटा में सुसाइड के आंकड़े बढ़ने से चिंता भी बढ़ने लगी है.


26 मार्च को यूपी के एक छात्र ने की थी आत्महत्या
वहीं 26 मार्च को कन्नौज के रहने वाले 19 वर्षीय उरूज खान ने आत्महत्या कर ली थी. बुधवार को ही उसका पोस्टमार्टम हुआ था. उरूज खान लंबे समय से कोटा में रह रहा था. जिस फ्लैट में छात्र ने सुसाइड किया, उसमें वो कुछ दिन पहले ही शिफ्ट हुआ था. पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: उदयपुर में BJP प्रत्याशी आज दाखिल करेंगे नामांकन, पूर्व IAS अधिकारी से है मुकाबला