Rajasthan Lok Sabha Elections2024: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल पहले चरण में चुनाव होंगे. इन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 130 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि नामांकन जमा करने के आखिरी दिन बुधवार (27 मार्च) को 91 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में पहले चरण के मतदान के लिए 20 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी.


पहले चरण के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जबकि 30 मार्च तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं. वहीं 19 अप्रैल को मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. बता दें जयपुर ग्रामीण सीट से सबसे ज्यादा 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, उसके बाद जयपुर, चूरू और सीकर से 16-16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.


करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से केवल चार उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया है. बता दें पहले चरण के लिए अधिकतर प्रत्याशियों ने एक-एक नामांकन दाखिल किया है. जबकि चूरू से देवेंद्र झाझड़िया सहित कुछ प्रत्याशियों ने एक से अधिक नामांकन दाखिल किए झाझड़िया ने कुल पांच नामांकन जमा कराए हैं. वहीं ज्यादातर प्रत्याशियों ने 27 मार्च को ही अपना नामांकन दाखिल किया है.


दूसरे चरण के लिए कब होगा नामांकन?
इस बीच दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना 28 मार्च को जारी की जाएगी. इसके साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. सभी रिटर्निंग अधिकारी सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे और उम्मीदवार 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 13 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा. दूसरे चरण में टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.



यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट का बड़ा दावा- 'सबसे ज्यादा अंतर से कांग्रेस कहीं...'