Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के उदयपुर में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में मेवाड़ से पहला नामांकन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी परिवहन विभाग के पूर्व एडिशनल कमिश्नर मन्नालाल रावत गुरुवार को दोपहर में भरेंगे. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने वोटर्स को साधने के लिए कई तैयारियां की हैं. नामांकन में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, कैबिनेट मिनिस्टर, विधायक सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस दौरान एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है.


लोकसभा चुनाव संयोजक और बीजेपी वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर ने बताया कि उदयपुर शहर के नगर निगम परिसर में गुरुवार (28 मार्च) की सुबह विशाल जनसभा प्रारंभ हो जाएगी. जिसमें प्रदेश संगठन से सहप्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा, कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी शामिल होंगे.


प्रमोर सामर ने बताया कि इस नामंकन के दौरान सभी विधानसभाओं के विधायक और जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी अपना नामांकन दोपहर 12.15 बजे भरेंगे. इससे पहले बुधवार (27 मार्च) को मन्नालाल रावत जगदीश मंदिर पहुंचे और अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया. 


कांग्रेस प्रत्याशी 30 मार्च को भरेंगे पर्चा
बीजेपी के प्रत्याशी की ओर से पर्चा भरने के दो दिन बाद यानी 30 मार्च को कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व आईएएस ऑफिसर ताराचंद मीणा पर्चा भेरेंगे. इनकी सभा और रैली का कार्यक्रम तय नहीं है. लेकिन, संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत इसमें शामिल हो सकते हैं. अभी ताराचंद मीणा ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.


मेवाड़-वागड़ में इनके बीच है मुकाबला
बता दें कि मेवाड़-वागड़ में 4 लोकसभा सीटें हैं. इन चारों सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इन सभी सीटों का शुमार हॉट सीटों में होता है. राजसमंद से मेवाड़ राजघराने की बहु और पूर्व विधायक, चित्तौड़गढ़ में प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मंत्री, उदयपुर में अफसर बनाम अफसर और बांसवाड़ा में अभी कांग्रेस प्रत्याशी का नाम का इंतजार है. महेंद्र जीत सिंह मालविया के कांग्रेस से बीजेपी में जाने पर बांसवाड़ा सीट चर्चा में है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: नागौर से नामांकन दाखिल करने के बाद हनुमान बेनीवाल के बदले सुर, कांग्रेस-BJP पर कह दी ये बात