Kota News: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर सलमान खुर्शीद बोले- 'पिक्चर अभी बाकी है...'
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की सांसदी रद्द किए जाने को लेकर कहा कि इस मामले में पिक्चर अभी बाकी है. उन्होंने राहुल गांधी पर गर्व होने की बात कही.

Salman Khrshid In Kota: पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद रविवार को कोटा दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया. वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर कहा कि इस मामले में पिक्चर अभी बाकी है. पार्टी दो लेवल पर लड़ाई लड़ रही है, पहला तो जो समय न्यायालय ने 30 दिन का दिया है वह बढ़ाया जा सके और दूसरा राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अपील करने के साथ ही देश भर में आंदोलन किया जा रहा है और जल्द ही दिल्ली में बहुत बड़ी रैली और अधिवेशन का आयोजन भी किया जाना है. उन्होंने आगे कहा कि स्पीकर ने निजी भावना के कारण से निणर्य नहीं लिया, कानूनी परम्परा को समझकर सरकार के संकेत होंगे इसे देखते हुए निर्णय लिया गया.
'संगठन में टेंशन हो तो अच्छा है'
उन्होंने आगामी चुनाव के बारे में कहा कि लोकसभा चुनाव में अन्य पार्टियां दिल खोलकर आएंगी और 2024 में भाजपा को कैसे उखाड़कर फेंकना है, इस पर एक मत होंगी. उन्होंने कहा कि पीएम का चेहरा आवाम है, सभी बैठकर निर्णय लेंगे. खुर्शीद ने राजस्थान, कर्नाटक और छत्तीगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कहा कि इस बार ये प्रदेश इतिहास दोहराएंगे. सलमान खुर्शीद ने कहा कि संगठन में थोड़ी बहुत टेंशन होनी चाहिए. जब एक तीरंदाज तीर चलाता है तो उसे भी थोड़ी टेंशन होती है और वह लक्ष्य को साधता है. लेकिन सभी को मिलकर साथ चलना होगा. उन्होंने सचिन पायलट की तारीफ की और कहा कि वह उर्जावान हैं. लेकिन फिर भी चुनाव सभी को मिलकर लड़ना होगा.
'राहुल गांधी पर विश्वास और गर्व है'
सलमान खुर्शीद ने जहां भारत में भाईचारा और सभ्यता की बात की तो वहीं उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा कि हमे उन पर गर्व और विश्वास है. उन्होंने हल्की-फुल्की नहीं प्रचंड बहुमत की सरकार को चुनौती दी है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए कहा कि परिवार में ऊंच-नीच होती है, लेकिन उसके समाधान निकलते हैं.
ये भी पढ़ें: Kota Murder: पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, परिवार समेत हुआ फरार, पति, सास और ननद पर मामला दर्ज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















