Jaipur News: जयपुर स्थित योजना भवन (Yojana Bhawan) में आईटी डिपार्टमेंट के बेसमेंट में 2.3 करोड़ रुपये के अलावा एक किलो सोना भी मिला है. यह रकम 500 और 2000 के नोट में मिली है. इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया जबकि मुख्य विपक्षी बीजेपी जोर-शोर से इस मुद्दे को उठा रही है. अब बीजेपी नेता और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने केंद्रीय गृह मंत्री से इस मामले की जांच कराने की मांग की है.


सतीश पूनिया ने गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए. बता दें कि शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव  देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि योजना भवन में आयकर विभाग के बेसमेंट में रखी दो अलमारियों को खोलने की कोशिश की जा रही थी. जब इसे खोला गया तो उसमें एक लैपटॉप बैग और ट्रॉली वाला सूटकेस दिखा. इसे जब खोला तो टीम हैरान रह गई क्योंकि उसमें कैश भरा हुआ था. इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी गई. 


डॉक्यूमेंट ढूंढने के लिए तुड़वाए गए थे ताले
कमिश्नर ने बताया कि पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रॉली में रखे नोट की गिनती की गई तो वे कुल 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार थे. इसके साथ में 1 किलो गोल्ड बिस्कुट मिला है. इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई, जो अब यह जांच करेगी कि ये पैसा किसका था? यह अलमारी लंबे समय से बंद थी जिसे शुक्रवार को 3-4 बजे के आसपास खोला गया है. लैपटॉप बैग और ट्रॉली वाले सूटकेस से ये रकम बरामद हुई है.


आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि योजना भवन में पड़ी फाइलों को निकालकर उन्हें कम्प्यूटराइज्ड करने का काम किया जा रहा है. इसी सिलसिले में बेसमेंट की अलमारियों में रखी फाइलों को खंगाला जा रहा था. इस दौरान दो अलमारियों की चाबी ही नहीं मिल रही थी. इसके बाद उनके ताले तुड़वाए गए. जहां डॉक्यूमेंट की जगह कैश बरामद की गई.


य़े भी पढ़ें-


Banswara News: पत्नी की हत्या के बाद जूस पीने निकला पति, हाथ में लगे खून ने खोल दी पोल और फिर...