Banswara Crime News: उदयपुर (Udaipur) संभाग के बांसवाड़ा (Banswara) जिले में हत्या (Murder) का एक ऐसा मामला आया है जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या कर जूस पीने दुकान पर पहुंचा. वहां खड़ी पुलिस ने जब उसके हाथों में खून लगा देखा तो अपराध का पता चला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और पत्नी के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों के सुपुर्द भी कर दिया है. 


यह वारदात बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के चौबीसों का पांडाल गांव में हुई. आरोपी मुकेश अपनी पत्नी सीमा और तीन बच्चों के साथ रहता था. त्रिपुरा सुंदरी पुलिस चौकी के सामने एक गन्ने के जूस का ठेला है. वहां मुकेश पहुंचा. चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल महेंद्र ने बताया जब मुकेश जूस की दुकान पर आया तो उसके दो बच्चे भी साथ थे. मुकेश जूस पी रहा था और बच्चे रो रहे थे. ऐसा देख उसके पास पहुंचा. उसके हाथों पर खून लगा हुआ था. खून के बारे में पूछा तो पहले बोला कि झगड़ा हो गया था. जोर देकर पूछा तो उसने कहा पत्नी से झगड़ा हुआ था तो उसे लट्ठ मारकर आया है. महेंद्र ने उसे पकड़ा और पहले चौकी फिर थाने ले गया. जांच में हत्या का खुलासा हुआ. इससे पहले यही बात जूस वाले पिंटू ने पूछी थी तब भी मुकेश ने यहीं कहा था कि पत्नी को मारकर आ रहा हूं. 


इस वजह से कर दी पत्नी की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी मुकेश ने बताया कि वह पास ही गांव में शादी समारोह में परिवार सहित गया था. फिर वापस दोनों आए तो उनमें झगड़ा होने लगा. घर पर एक लट्ठ पड़ा था तो गुस्से में उसने सीमा के सिर पर मार दिया. फिर दोनों बच्चों को लेकर जूस पीने आ गया. झगड़े के पीछे कारण सामने आया कि मुकेश अपनी पत्नी सीमा के चरित्र पर संदेह करता था. इसी कारण दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता था.


य़े भी पढ़ें-


Rajasthan Politics: बीजेपी में शामिल हुए सुभाष महरिया, क्या लक्ष्मणगढ़ में गोविंद सिंह डोटासरा से करेंगे मुकाबला