Rajasthan News: राजस्थान के दौसा (Dausa) जिले के सिकंदरा टोल प्लाजा पर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मंगलवार (20 फरवरी) को मुठभेड़ हो गई. गौ तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ किसी फिल्मी अंदाज से काम नहीं थी. इस मुठभेड़ में गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. साथ ही तस्करों ने भागते समय ट्रक से दो राहगीरों को भी टक्कर मार दी. इसके जवाब में पुलिस ने तस्करों पर फायर किया, फायरिंग में एक गौ तस्कर को आंख के पास गोली लग गई.


पुलिस ने हरियाणा नंबर के ट्रक सवार दो गौ तस्कर एहसान 22 साल, इरशाद उर्फ नंदड मेव 19 साल निवासी जिला न्यू मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया है. तस्करों को पकड़ने के बाद पुलिस ने जब ट्रक की जांच की तो उसके अंदर आठ गाय, 20 लीटर हथकड़ी शराब और देसी कट्टा भी मिला. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गौ तस्करी, राजकार्य में बाधा, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.


एक तस्कर को लगी गोली 
सिकंदरा थाना अधिकारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि हरियाणा नंबर का एक ट्रक भरतपुर से जयपुर की तरफ जा रहा था. जब मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस ने सिकंदरा टोल प्लाजा पर नाकेबंदी लगाई. पुलिस के नाकेबंदी को देखकर गौ तस्कर ट्रक को लेकर भागने लगे. इस दौरान तस्करों ने वहां मौजूद दो अन्य कारों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद जब पुलिस ने गौ तस्करों को घेर लिया, तो उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें एक तस्कर को गोली लगी है.


पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि पुलिस ने ट्रक से दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ट्रक को जब्त कर उसके अंदर से शराब की बोतल और देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी जांच की जा रही है, गौ तस्करी से नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश जारी है. वहीं सभी गायों को सिकंदरा गौशाला में छोड़ा गया है.



ये भी पढ़ें: WATCH: डीग के मैरिज होम में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच