Deeg News: राजस्थान के डीग जिले के रारह एक हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. इसकी वीडियो भी वायरल हो रही है. ये पूरा मामला कुम्हेर थाना क्षेत्र में रारह के एक मैरिज होम में किसी कार्यक्रम का है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में भरतपुर के एक स्कूल संचालक पहुंचते हैं और अपनी पिस्टल को लोड कर पास खड़े व्यक्ति को दे देते हैं. इसके बाद वह व्यक्ति लोड पिस्टल को लेकर एक के बाद एक तीन राउंड फायर करता है. इस मामले की वीडियो भी वायरल हो रही है, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. 


बताया जा रहा है कि हर्ष फायरिंग के लिए पिस्टल लोड कर देने वाला स्कूल संचालक एक रसूखदार व्यक्ति है. हालांकि जब आम आदमी इस तरह के मामले में शामिल होता है तब पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करने में काफी सक्रियता दिखाती है. वहीं जब ऐसा मामला किसी रसूखदार व्यक्ति से जुड़ा होता है तो फिर पुलिस को भी चुप्पी साधने के लिए मजबूर होना पड़ता है. इसी तरह का मामला डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के रारह से सामने आया है, जिसमें रसूखदार लोगों द्वारा एक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की जा रही है. वीडियो सामने आने के बावजूद पुलिस चुप्पी साधे हुए है.






कार्रवाई से बच रही है पुलिस
हर्ष फायरिंग का यह मामला बीते माह 29 जनवरी का बताया जा रहा है. जब रारह गांव के पास एक मैरिज होम में एक कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें एक व्यक्ति जो नामी स्कूल संचालक है, वह अपनी पिस्टल लोड कर पास खड़े व्यक्ति को देता है. जिससे वह तीन राउंड फायरिंग करता है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. आम आदमी होता तो पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार कर लेती. बताया जा रहा है कि ये रसूखदार लोग हैं, इसलिए पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है.


पुलिस ने क्या कहा?
कुम्हेर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशुतोष चारण ने बताया कि हर्ष फायरिंग की वायरल वीडियो का मामला मेरे संज्ञान में आया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मैरिज होम के मालिक को बुलाया गया है. उससे पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि क्या कार्यक्रम था और इसे किसने आयोजित किया था. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Amit Shah In Rajasthan: सोशल मीडिया टीम पर खास फोकस, सीएम भजनलाल की मौजूदगी में टीम से मिले अमित शाह