BJP Incharge For Rajasthan: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को अहम फैसला लिया. वरिष्ठ नेता विनय सहस्रबुद्धे को राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष विजया रहाटकर और प्रवेश वर्मा को सह चुनाव प्रभारी बनाया है. प्रवेश वर्मा का टिकट बीजेपी ने इस बार काट दिया है. वर्मा पश्चिम दिल्ली से सांसद हैं. उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की.


सहप्रभारी बनाए जाने पर प्रवेश वर्मा ने कहा, ''आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान प्रदेश में मुझे सहप्रभारी की जिम्मेदारी देने के लिए पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह एवं संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद. राजस्थान में सभी सीटों पर कमल खिलाकर संसद में भाजपा को मज़बूत करना मेरे लिए गर्व की बात होगी.''






बीजेपी ने राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया है. उनके साथ राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.


बीजेपी के प्रभारियों का क्या होता है काम?


बीजेपी चुनाव से पहले राज्यों में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति करती रही है. ये प्रभारी राज्यों के प्रमुख नेताओं और केंद्रीय नेताओं के बीच पुल का काम करते हैं. इसके साथ ही चुनावी मुद्दों से लेकर सांगठनिक कामकाज में अहम भूमिका निभाते हैं.


राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 12 लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होगी. राज्‍य में लोकसभा की कुल 25 सीट हैं.


Rajasthan Election 2024: उदयपुर से प्रत्याशी पूर्व IAS अधिकारी ताराचंद मीणा को कांग्रेस ने क्यों दिया टिकट? खुद किया खुलासा