Udaipur Lok Sabha Election: राजस्थान की उदयपुर लोकसभा सीट पर अफसर बनाम अफसर की टक्कर है. ऐसे में उदयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व आईएएस ताराचंद मीणा आज से चुनावी मैदान में कूद गए. वह पहले उदयपुर के प्रसिद्ध बोहरा गणेश मंदिर और जगदीश मंदिर पहुंचे और वहां दर्शन करने के बाद निजी होटल में कांग्रेस पार्टी की चुनावी सभा हुई. 


ताराचंद मीणा ने कहा कि टिकट मिलने के पीछे कार्यशैली, कार्यप्रणाली और लोगों से जुड़ाव की बात राज्य स्तर पर कांग्रेस के पदाधिकारियों और केंद्र के पदाधिकारियों तक पहुंची. जी-20 सम्मेलन जिस प्रकार से शानदार हुआ वह भी उनके नजर में था. साथ ही उदयपुर में नव संकल्प चिंतन शिविर आयोजित हुए उसकी भी रूपरेखा पता थी.

 

उन्होंने कहा, ''अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे तब उनके लगातार दौरे होते रहते थे, चुकी कलेक्टर राज्य सरकार का का चेहरा होता है जिले है और वर्किंग का आइडिया रहता है. इसी को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मेरे नाम की अनुसंशा की है. उदयपुर में कोई दो नाम नहीं थे, सभी ने मेरे नाम की अनुशंसा की.''

 

ताराचंद मीणा ने बताया विजन

 

मीणा ने कहा कि प्रशासनिक सेवा में रहते हुए उदयपुर काम किया और अब राजनीति क्षेत्र में आने से और ज्यादा बेहतर काम होगा. उदयपुर विश्व प्रसिद्ध शहर हैं, पर्यटन बड़ी संख्या में आते हैं. ऐसे में पर्यटकों को सुविधाओं को बढ़ाना है. इसके अलावा उन्होंने उदयपुर एलिवेटेड रोड, उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में लघु उद्योगिक स्थापना सहित कई विजन बताया. यह भी कहा की कलेक्टर रहते हुए यहां कई काम किए, उन्हें और आगे बढ़ाना है.

 

पूर्व आईएएस ताराचंद मीणा का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी मन्नालाल रावत है. मन्नालाल उदयपुर में आरटीओ रह चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें-