Prahlad Gunjal News: कोटा उत्तर से बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल आज (गुरुवार, 21 मार्च) कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. प्रहलाद गुंजल को कद्दावर नेता माना जाता है और उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस में जा सकते हैं. उनका बड़ा काफिला कोटा से जयपुर के लिए रवाना हो गया है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे. 


कोटा बूंंदी संसदीय क्षेत्र से टिकट की दावेदारी 
कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र की विधानसभा सीटों के जीते हुए विधायक और प्रत्याशी रहे नेता भी जयपुर में मौजूद रहेंगे. हिंडोली विधायक व पूर्व मंत्री अशोक चांदना के साथ ही कोटा शहर से महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम को भी बुलाया गया है. वहीं कोटा उत्तर विधायक पूर्व मंत्री शांति धारीवाल पहले से जयपुर में है. धारीवाल भी स्पष्ट कर चुके हैं की पार्टी जिसे टिकट देगी उसका ही साथ देंगे.


गुंजल ने भी कांग्रेस में जाने की पुष्टि कर दी है. यदि प्रहलाद गुंजल आज कांग्रेस में शामिल होते हैं तो हाडोती की राजनीति में कांग्रेस मजबूत स्थिति में आ सकती है. कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से वह दावेदारी कर रहे थे और माना जा रहा है कि उन्हें ही यहां से टिकट मिलेगा.


कोटा संभाग की राजनीति में आएगा उबाल
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा गर्म थी कि गुंजल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. गुंजल ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से संदेश दिया है कि वह अब कांग्रेस में जा रहे हैं. उन्होंने अपने नाम के आगे से मोदी का परिवार वाला स्लोगन भी हटा दिया है. साथ ही एक कविता भी लिखी है. उन्होंने लिखा, ‘‘याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष महाभीषण होगा. जीवन जय या कि मरण होगा, भाई पर भाई टूटेगा, विष बाण बूंद से छूटेंगे, वायस श्रृगाल सुख लूटेंगे. आखिर तू भूशायी होगा, हिंसा का पर, दायी होगा. अंत यही अब तेरा होगा संघर्ष महा भीषण होगा.''   


Jaipur Fire : जयपुर में दर्दनाक हादसा, मकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत