Amritpal Singh Arrest Operation: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख भगोड़े अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस 18 मार्च से पूरे राज्य में तलाशी अभियान चला रही है. सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी कदम उठाते हुए सरकार ने तरनतारन और फिरोजपुर समेत कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था. लेकिन शनिवार से ये सेवाएं वापस बहाल कर दी गई हैं.


एबीपी न्यूज की सहयोगी वेबसाइट एबीपी माझा पर प्रकाशित खबर के अनुसार, राज्य सरकार ने इससे पहले अमृतसर में अजनाला और मोगा को छोड़कर पूरे पंजाब में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई थीं. लेकिन अब तरनतारन और फिरोजपुर में भी सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. अब पहले की तरह लोग अपने फोन और कंप्यूटर पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे.


साधू के भेष में दिल्ली पहुंचा अमृतपाल


बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह पंजाब से निकलर अब दिल्ली पहुंच गया है. पंजाब पुलिस दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है. खबर है कि अमृतपाल ने साधू के भेष में है और पुलिस को चकमा देकर नेपाल भागने की कोशिश कर सकता है. इसी के चलते पुलिस ने अपना सर्च अभियान तेज कर दिया है और बॉर्डर एरिया पर भी हर गाड़ी की तलाशी कर रही है. 


भारत-नेपाल बॉर्डर पर लगे पोस्टर


बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर अमृतपाल सिंह और उनके साथियों के पोस्टर चिपकाए गए हैं. साथ ही आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया है और आने-जाने वाले लोगों की सख्ती से जांच की जा रही है. नेपाल सीमा से लगे आखिरी गांव मेला घाट में चेकिंग कर रहे झनकैया थाना प्रभारी रविंदर बिष्ट ने कहा कि हमने जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं और लोगों से अपील की है कि कोई भी इन अपराधियों को किसी भी प्रकार की सहायता या आश्रय न दे. मदद या आश्रय देने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.


ये भी पढ़ें:- 


Amritpal Singh Case: अमृतपाल सिंह ने AKF नाम से बनाया था वाट्सऐप ग्रुप, पूरे केस में पत्नी सहित ये हैं अहम किरदार