Punjab Rajya Sabha Election: पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों पर 31 मार्च को चुनाव होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए हरभजन सिंह, राघव चड्डा, संजीव अरोड़ा, संदीप पाठक और अशोक मित्तल को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने आप उम्मीदवारों पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री परगट सिंह का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों को धोखा दिया है.


परगट सिंह ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. परगट सिंह ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने कहा, ''अरविंद केजरीवाल ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है. जिन उम्मीदवारों को टिकट मिला है वो पंजाब के हित में कभी भी खड़े नहीं हुए. उनमें से कुछ तो पंजाब से है भी नहीं.''


परगट सिंह ने आगे कहा, ''राज्यसभा का गठन इसलिए हुआ था कि वहां राज्य के प्रतिनिधि जाकर अपने स्टेट के हितों की बात रखें. लेकिन आम आदमी पार्टी ने जो किया है वो पंजाब के जनादेश का सीधे तौर पर अपमान है.''


आप के खाते में जाएंगी पांचों सीटें


कांग्रेस के एक और नेता सुखपाल सिंह खैरा ने भी आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए. सुखपाल खैरा ने कहा, ''आम आदमी पार्टी ने जिन उम्मीदवारों का चयन किया है वो पंजाब के लोगों के साथ धोखा है. हम आम आदमी पार्टी के इस फैसले का विरोध करेंगे. यह आम आदमी पार्टी के उन कार्यकर्ताओं के साथ भी धोखा है जिन्होंने आप की जीत के लिए दिन रात मेहनत की.''


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 92 सीटों पर जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी पंजाब की पांचों राज्यसभा सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हो सकती है. 


Raghav Chadha ने राज्यसभा चुनाव के लिए भरा नॉमिनेशन, कहा- संसद में नहीं खलने देंगे भगवंत मान की कमी