Punjab News: पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों पर 31 मार्च को चुनाव होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने पांचों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी के टिकट पर हरभजन सिंह, राघव चड्डा, संदीप पाठक, अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा राज्यसभा जाएंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव में 92 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी का पांचों सीटों पर जीत दर्ज करना पूरी तरह से तय है.


अशोक मित्तल पंजाब की नामी यूनिवर्सिटी में से एक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर हैं. अशोक मित्तल को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए जाना जाता है. हालांकि इससे पहले तक अशोक मित्तल आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े नहीं रहे हैं.


संजीव अरोड़ा की गिनती पंजाब के बड़े बिजनेसमैन में होती है. संजीव अरोड़ा कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भी रहे हैं. संजीव अरोड़ा 21 मार्च को आम आदमी पार्टी के टिकट पर राज्यसभा के लिए पर्चा दाखिल करेंगे.


हरभजन सिंह पर भी लगा है दांव


इसके अलावा आम आदमी पार्टी आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक को भी राज्यसभा भेज रही है. संदीप पाठक का नाम उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. संदीप पाठक पिछले तीन साल से पंजाब में बूथ लेवल पर पार्टी के लिए काम कर रहे थे.


आम आदमी पार्टी ने पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्डा को भी राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. राघव चड्डा ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी की पूरी कमान संभाल रखी थी. वहीं भगवंत मान ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को भी राज्यसभा भेजने का फैसला किया. भगवंत मान ने उम्मीद जताई है कि हरभजन सिंह के राज्यसभा सांसद बनने से पंजाब में खेलों की स्थिति बेहतर होगी. 


Punjab News: कुलतार सिंह संधावां बने पंजाब विधानसभा के नए स्पीकर, कोटकपूरा से हैं दो बार के विधायक