Punjab News: पंजाब विधानसभा को नया स्पीकर मिल गया है. आम आदमी पार्टी के विधायक कुलतार सिंह संधावां ने पंजाब विधानसभा के नए स्पीकर के तौर पर सोमवार को शपथ ली है. आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को ही एलान कर दिया था कि कुलतार सिंह संधावां पंजाब विधानसभा के नए स्पीकर होंगे.


पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 92 सीटें जीतने में कामयाब रही है. इसलिए विधानसभा में आम आदमी पार्टी का स्पीकर बनना तय था. कुलतार सिंह संधावा दूसरी बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे हैं. 


पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को एलान किया था कि कुलतार सिंह पंजाब विधानसभा के नए स्पीकर होंगे. हालांकि पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भगवंत मान कुलतार सिंह को अपने कैबिनेट में जगह दे सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


दिग्गज नेताओं को किया गया साइडलाइन


कुलतार सिंह पंजाब में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. कुलतार सिंह दूसरी बार कोटकपूरा से चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. कुलतार सिंह का नाम आम आदमी पार्टी की ओर जारी हुई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में शामिल था.


हालांकि आम आदमी पार्टी ने कैबिनेट में दूसरी बार विधायक बने दो ही नेताओं को जगह दी है. अमन अरोड़ा, बलजिंदर कौर, सरवजीत कौर मानुके को भगवंत मान ने अपने कैबिनेट में जगह नहीं दी है. इन नेताओं का नाम भगवंत मान के मंत्रीमंडल में तय माना जा रहा था.