Punjab Rajya Sabha Election: पंजाब में राज्यसभा की पांच सीटों पर 31 मार्च को चुनाव होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से विधायक राघव चड्डा को पंजाब से राज्यसभा का टिकट दिया है. राघव चड्डा ने राज्यसभा भेजे जाने के लिए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा किया है. राघव चड्डा का कहना है कि वह संसद में भगवंत मान की कमी नहीं खलने देंगे.


राघव चड्डा सोमवार को अपनी मां के साथ नॉमिनेशन फाइल करने के लिए पहुंचे. राघव चड्डा ने कहा, ''मेरे लिए बहुत बड़ा दिन हैं मैं अपनी मां के साथ नामांकन दाख़िल करने आया हूं. केजरीवाल जी ने मुझपर विश्वास दिखाया है कि इतनी छोटी उम्र में मुझे यहां भेजा गया. कोशिश करेंगे की मान साहब की कमी संसद में ना खले.''


राघव चड्डा पंजाब में आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी है. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने में राघव चड्डा का अहम योगदान रहा है. राघव चड्डा कई महीनों तक पंजाब में डटे रहे और आप के लिए चुनाव जीतने की रणनीति बनाई. राघव चड्डा को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दोनों का ही करीबी माना जाता है.


हरभजन को भी भेजा जा रहा है राज्यसभा


पंजाब में 9 अप्रैल को पांच राज्यसभा की सीटें खाली होने जा रही है. चुनाव आयोग ने पंजाब चुनाव के नतीजे आने के बाद ही राज्यसभा की पांचों सीटों पर चुनाव का एलान कर दिया था. आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में 92 सीटें जीतने में कामयाब रही है और अब राज्यसभा की सभी सीटें उसके खाते में जा सकती हैं.


राघव चड्डा के अलावा आम आदमी पार्टी ने हरभजन सिंह, संदीप पाठक, अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. 21 मार्च राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख है.


Punjab News: कुलतार सिंह संधावां बने पंजाब विधानसभा के नए स्पीकर, कोटकपूरा से हैं दो बार के विधायक