Sharad Pawar News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने स्वास्थ्य कारणों के चलते सोमवार (6 मई) को अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. एनसीपी (एससीपी) की पुणे ईकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि पवार के स्वास्थ्य कारणों के चलते सोमवार को होने वाली राजनीतिक रैलियों समेत उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. 


प्रशांत जगताप के मुताबिक रविवार को जब वह अपनी बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के समर्थन में बारामती में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, उस समय पवार को गले में कुछ परेशानी हुई थी. 


फिलहाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) अध्यक्ष बारामती स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं. वह महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं. बारामती लोकसभा सीट पर उनकी बेटी और तीन बार की सांसद सुप्रिया सुले का मुकाबला उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है. बारामती सीट सहित राज्य की 11 लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होगा.


चिकित्सकों ने दी ये सलाह


शरद पवार के पोते और NCP विधायक रोहित पवार के मुताबिक अब उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन आराम की जरूरत है. पिछले 20 दिनों में रोज 4 घंटे नींद मिलने से वह थकावट महसूस कर रहे थे, इसलिए आज की चुनावी सभा में वो प्रचार के लिए नहीं जा पाएंगे. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.


इस वजह से बिगड़ी तबीयत


लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से शरद पवार एनसीपीएससीपी की बैठकों और कार्यक्रमों की योजना बनाने में लगातार व्यस्त रहे हैं. पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए वह लगातार चुनावी कार्यक्रम में खुद शिरकत कर रहे हैं. रविवार को जिस समय उनकी तबीयत बिगड़ी उस समय भी वो अपनी बेटी सुप्रिया सुले के पक्ष में बारामती में आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित कर रहे थे. कुछ दिन पहले वह अहमदनगर जिले में नीलेश लंके के लिए प्रचार करने आने के बाद कहा था कि उनके गले में खराश है. 


'...तब तक मैं अपनी आंखें बंद नहीं करूंगा', पार्टी की बैठक में भावुक होकर और क्या बोले रोहित पवार