Sharad Pawar News: एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कल के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पिछले कुछ दिनों से शरद पवार चुनाव प्रचार में घूम रहे हैं. उन्होंने विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र सहित कई जिलों में महाविकास अघाड़ी और एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी के उम्मीदवारों के लिए सार्वजनिक बैठकें की.


पिछले कुछ दिनों में उन्होंने इन बैठकों के लिए हजारों किलोमीटर की यात्रा की है. वहीं हर सभा (चुनाव) में एक सार्वजनिक भाषण भी दिया. अपने भाषण में शरद पवार ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. हालांकि, इन बैठकों और दौरों के तनाव के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है.


दरअसल, लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही शरद पवार बैठकों और सभाओं की योजना बनाने में व्यस्त हैं. पवार अक्सर महाविकास अघाड़ी के निर्माण के दौरान बैठकों का केंद्र बिंदु रहे हैं. कांग्रेस को समझने या महाविकास अघाड़ी में बीच का रास्ता निकालने का काम शरद पवार ने ही किया है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से शरद पवार के मधुर संबंध हैं. इसके बाद देखा गया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के प्रचार के लिए पहले चरण से ही काम करना शुरू कर दिया. कुछ दिन पहले अहमदनगर जिले में नीलेश लंके के लिए प्रचार करने आने के बाद उन्होंने कहा था कि उनके गले में खराश है. हालांकि, अभी भी उन्होंने कई जगहों पर चुनावी सभाएं की हैं. 


पार्टी की तरफ से बताया गया कि इन चुनावी दौरों और बैठकों के तनाव के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है और उन्हें आराम की जरूरत है. इसलिए कल के उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. शरद पवार की तबीयत खराब होने के कारण कल छह मई के उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं.


ये भी पढ़ें


'...तब तक मैं अपनी आंखें बंद नहीं करूंगा', पार्टी की बैठक में भावुक होकर और क्या बोले रोहित पवार