Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के लिए रविवार (5 मई) शाम चुनाव प्रचार थम गया है. प्रदेश की बारामती लोकसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं कि वहां किसकी जीत होगी? उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है. रविवार को बारामती में पहली बार दो बैठकें हो रही हैं. एक तरफ अजित पवार ने सुनेत्रा पवार के लिए बैठक की तो दूसरी तरफ शरद पवार की पार्टी ने सुप्रिया सुले के लिए बैठक की. 


इस बीच बैठक के दौरान शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी (एसपी) के नेता रोहित पवार भावुक हो गए. उन्होंने शरद पवार की उस वक्त की स्थिति का जिक्र किया, जब अजित पवार ने अलग होते हुए पार्टी तोड़ दी थी. 


बैठक में रोहित पवार हुए भावुक


एबीपी माझा के मुताबिक विधायक रोहित पवार ने एनसीपी (SP) की बैठक के दौरान अजित पवार गुट के साथ-साथ बीजेपी पर भी हमला बोला. हालांकि, इस बैठक में बोलते हुए पार्टी टूटने के बाद शरद पवार की स्थिति के बारे में बताते-बताते शरद पवार रो पड़े. रोहित पवार ने कहा कि पार्टी टूटने के बाद टीवी पर खबरें दिखाई जा रही थीं. उस समय शरद पवार साहब और हम टीवी के सामने देख रहे थे. हालांकि, उनकी भावनाएं बहुत कुछ कह रही थीं. लेकिन उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के चिंता न करने को कहा.


शरद पवार की बातों को याद कर रो पड़े रोहित


रोहित पवार ने शरद पवार का जिक्र करते हुए कहा, ''उन्होंने कहा था कि जब तक नई पीढ़ी लड़ने के लिए तैयार नहीं हो जाती तब तक वह अपनी आंखें बंद नहीं करेंगे. इस घटना को सुनाते हुए रोहित पवार की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने शरद पवार को भरोसा दिलाया कि हम लड़ने के लिए तैयार हैं, दोबारा ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें. रोहित पवार के फूट-फूटकर रोने के बाद वहां सन्नाटा छा गया.


महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. महाराष्ट्र में तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बारामती लोकसभा सीट पर भी तीसरे चरण में ही मतदान है. बारामती में डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के बीच मुकाबला है. 


ये भी पढें:


नासिक सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, BJP नेता अनिल जाधव ने निर्दलीय भरा पर्चा, बताई ये वजह