Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के कोंकण में रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट को लेकर शिंदे गुट की शिवसेना और बीजेपी के बीच बात बन गई है. एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने अपनी दावेदारी पर समझौता करते हुए ये सीट बीजेपी के लिए छोड़ दी है. एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री उदय सामंत के भाई किरण सामंत इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन बीजेपी नारायण राणे को यहां से टिकट दिया है.


सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार में मंत्री उदय सामंत ने गुरुवार (18 अप्रैल) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की है कि टिकट आवंटन पर चर्चा के दौरान महायुति में दरार न पड़े इसलिए उनके भाई किरण सामंत ने यहां से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है.


रत्नागिरी सिंधुदुर्ग पर बीजेपी-शिवसेना में समझौता


महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में मंत्री उदय सामंत ने आश्वासन दिया है कि अगर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की रत्नागिरी सिंधुदुर्ग से उम्मीदवारी घोषित होती है तो वो उनके लिए पूरी ताकत लगा कर काम करेंगे. सामंत ने कहा कि यह निर्णय महायुति में उम्मीदवारों को लेकर भ्रम को दूर करने के लिए लिया गया है. इस विषय पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी चर्चा हो चुकी है.


मंत्री उदय सामंत ने क्या कहा?


अपने भाई किरण सामंत की उम्मीदवारी छोड़ने के विषय पर बात करते हुए मंत्री उदय सामंत ने कहा, ''मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उम्मीदवारी पर चर्चा हुई. जिसके बाद किरण भैया ने फिलहाल अपनी उम्मीदवारी छोड़ने का फैसला किया है.''


हम सब महायुति के साथ हैं- उदय सामंत


रत्नागिरी सिंधुदुर्ग सीट पर उम्मीदवारी के बारे में बात करते हुए उदय सामंत ने ये भी साफ किया कि बीजेपी के एक नेता ने उन्हें कमल के निशान पर चुनाव लड़ने की पेशकश की थी लेकिन किरण सामंत ने शिवसेना के प्रति वफादार होने के कारण उस पेशकश को खारिज कर दिया. यह किरण सामंत का बड़प्पन है. फिलहाल हम सब महायुति के साथ हैं और जो भी चुनाव लड़ेगा उसका पूरी तरह से साथ देंगे. उन्होंने कहा कि महायुति में किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है. 


ये भी पढ़ें:


Supriya Sule Vs Sunetra Pawar: बारामती सीट पर ननद Vs भाभी, सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार ने दाखिल किया नामांकन, देखें तस्वीरें