Supriya Sule Vs Sunetra Pawar: बारामती सीट पर ननद Vs भाभी, सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार ने दाखिल किया नामांकन, देखें तस्वीरें
अजित पवार की पत्नी और बारामती सीट से एनसीपी की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार ने आज 18 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मौजूद थे.
इस सीट पर मुकाबला पवार VS पवार के बीच ही है. इस सीट से शरद पवार गुट की एनसीपी की तरफ से सुप्रिया सुले ने भी आज अपना नामांकन फाइल कर दिया है.
अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के अनुसार सुनेत्रा पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया. इस बीच अन्य नेता भी वहां मौजूद रहे.
बारामती सीट से शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को उम्मीदवार बनाया है. अजित पवार ने भी इस सीट से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को टिकट दिया है.
बारामती सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. जिसके नतीजे 4 जून को सामने आएंगे.
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले ने भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर को नमन किया.