Pune Accident News: महाराष्ट्र के पुणे में रविवार (19 मई) को तेज रफ्तार पोर्श कार की टक्कर से दो लोगों की जान चली गई. इस केस में आरोपी नाबालिग है और उसे कोर्ट की तरफ से जमानत मिल गई है. किशोर न्याय बोर्ड ने जमानत देते हुए कहा कि 'कार दुर्घटना पर एक निबंध लिखें और ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करें'.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी के वकील ने कहा कि उसकी जमानत में पुनर्वास और जागरूकता की शर्तें हैं. बोर्ड ने 17 वर्षीय लड़के को 15 दिनों के लिए येरवडा में ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने, दुर्घटना पर एक निबंध लिखने, शराब छोड़ने के लिए चिकित्सा उपचार लेने और मनोचिकित्सक परामर्श लेने के लिए कहा है.


उनके वकील प्रशांत पाटिल ने कहा, "पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किए गए किशोर आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड ने कुछ शर्तों पर जमानत दे दी है, जिसमें यह भी शामिल है कि आरोपी को 15 दिनों के लिए यरवदा की ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करना होगा, आरोपी को दुर्घटना पर एक निबंध लिखना होगा, इलाज कराना होगा. उन्हें शराब छोड़ने में मदद करने के लिए संबंधित डॉक्टर से मनोरोग परामर्श लेना चाहिए और रिपोर्ट जमा करनी चाहिए.''


कब और कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना करीब सवा तीन बजे कल्याणी नगर में हुई. कल्याणी नगर के एक भोजनालय में पार्टी के बाद दोस्तों का समूह अपनी मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था. प्राथमिकी के अनुसार जब वे कल्याणी नगर जंक्शन पर पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार लक्जरी कार ने मोटरसाइकिलों में से एक को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइल सवार दो लोग गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसमें कहा गया है कि दोनों को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे फुटपाथ की रेलिंग से टकरा गई.


ये भी पढ़ें: Watch: 'वोट न देने वालों को होनी चाहिए सजा या...', मुंबई में वोटिंग के बाद क्या बोले एक्टर परेश रावल?