Sanjay Nirupam target Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में आज पांचवे चरण में 13 सीटों पर लोग अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. चिलचिलाती धुप में भी लोग अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं और वोट डाल रहे हैं. वोटिंग के बीच कांग्रेस छोड़कर एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में गए संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा आरोप लगाया है.


क्या बोले संजय निरुपम?
संजय निरुपम ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा, "आज मतदान का दिन आते-आते जनाब उद्धव ठाकरे को लेकर मुस्लिम समाज में कमाल की नाराजगी निकल कर आई है. उनके मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर जनाब वापस बीजेपी के पास चले गए तो? बाबरी मस्जिद की शहादत को लेकर भी जनाब मौलानाओं के कटघरे में हैं."


निरुपम ने आगे कहा, "उधर यूबीटी (UBT) के कुछ बेवकूफ कार्यकर्ता मस्जिदों और मदरसों में जाकर जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे हैं. इससे मुसलमान भड़क गए हैं. इसी धरमसंकट में मुंबई का मुस्लिम समाज बड़े पैमाने पर नोटा का बटन दबाने जा रहा है. क्योंकि उसे NDA के उम्मीदवारों को वोट नहीं देना है, यह निर्णय ले चुका है. जनाब परेशान हैं क्योंकि न माया मिली ना राम!"


महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक राज्य में 15.93 फीसदी मतदान हुआ. 8 राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान हुआ है. डिंडोरी में सबसे ज्यादा 19.50 प्रतिशत मतदान हुआ. ताजा आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे तक भिवंडी में 14.79, धुले में 17.38, डिंडोरी में 19.50, कल्याण में 11.46, उत्तरी मुंबई में 14.71, उत्तर मध्य मुंबई में 15.73, उत्तर पूर्व मुंबई में 17.01, उत्तर पश्चिम मुंबई में 17.53, दक्षिण मुंबई में 12.75, दक्षिण मध्य मुंबई में 16.69, नासिक में 16.30, पालघर में 18.60 और ठाणे में 14.86 फीसदी मतदान हुआ है.


यहां बता दें, कांग्रेस ने संजय निरुपम को पिछले महीने पार्टी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर छह साल के लिए निष्काषित कर दिया था. इसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर शिवसेना शिंदे गुट का दामन थामा है. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra: पांचवें चरण की वोटिंग के बीच सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा, बताया कितनी सीटों पर जीतेंगे