Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Phase 5: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया को अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाई और चुनाव में वोट नहीं करने वालों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "वोट न देने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए, जैसे टैक्स में बढ़ोतरी या कोई और सजा."


वोट डालने के बाद रावल ने मीडिया से बातचीत की और चुनाव में भाग लेने के महत्व पर जोर दिया. अभिनेता ने कहा, "फिर आप कहेंगे, सरकार ये नहीं करती, वो नहीं करती. अगर आप आज वोट नहीं देंगे, तो सरकार नहीं, आप जिम्मेदार होंगे." रावल ने नागरिकों से अपने नागरिक कर्तव्यों की जिम्मेदारी लेने का भी आग्रह किया.






रावल ने मतदान नहीं करने वालों के लिए सजा का भी सुझाव दिया. उन्होंने कहा, "मतदान न करने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए, जैसे टैक्स में वृद्धि या कोई अन्य सजा." इससे पहले दिन में अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, सान्या मल्होत्रा, राजकुमार राव और जान्हवी कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी मुंबई में अलग-अलग सीटों पर मतदान किया है.


महाराष्ट्र में आज कुल 13 सीटों पर मतदान जारी है. इन 13 सीटों में से छह सीटें मुंबई में हैं. मुंबई में मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण और मुंबई दक्षिण मध्य सीटों पर मतदान जारी है. इसके अलावा महाराष्ट्र के डिंडोरी, नासिक, कल्याण, पालघर और भिवंडी और ठाणे में लोग वोट डाल रहे हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में पीयूष गोयल, उज्जवल निकम और श्रीकांत शिंदे समेत कई नेताओं की किस्मत आज EVM में कैद होगी.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच संजय निरुपम का बड़ा दावा, 'उद्धव ठाकरे को लेकर मुस्लिम में...'