Lok Sabha Election Phase 5 Voting: महाराष्ट्र में आज लाखों मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. राज्य में पांचवे और अंतिम चरण में 13 सीटों पर लोग वोट डालने के लिए धीरे-धीरे पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. महाराष्ट्र में भीषम गर्मी का भी प्रकोप है. इस बीच कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि मतदान के दौरान उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही है.


उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और आदित्य ठाकरे ने इस चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए चुनाव आयोग की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं. आदित्य ठाकरे ने 'X' पर चुनाव आयोग को मेंशन करते हुए कहा, "बूथों के बाहर सुविधाओं को लेकर मतदाताओं की काफी शिकायतें रहीं. मतदाता गर्मी से बचने और बड़ी संख्या में मतदान करने की कोशिश कर रहे हैं. कम से कम मतदाता लाइनों को छाया/पंखों में रखने से मदद मिल सकती है. वे ज्यादा कुछ नहीं चाहते, बस शांत रहने के लिए बुनियादी चीजें चाहते हैं. कृपया इस पर गौर करें."


दो घंटे तक लाइन में खड़ी रहीं सांसद प्रियंका
उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "व्यवस्थाएं बेहतर हो सकती थीं. लोग सुबह 7:30 बजे से यहां खड़े हैं और 10:30 बजे का समय है जब उन्होंने अपना वोट दर्ज कराया. मैं भी कतार में हूं क्योंकि मेरा मानना ​​​​है कि यह महत्वपूर्ण है कि हमारा लोकतंत्र और संविधान बाकी सभी चीजों पर हावी होना चाहिए."


बता दें, शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंबई के गोरेगांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने मतदान के दौरान बताया कि वो वोट डालने के लिए दो घंटे से लाइन में लगी हुईं हैं.


नासिक में मतदान केंद्र पर दिव्यांगों को हो रही असुविधा
नासिक के मालेगांव के शुभदा हाई स्कूल के पोलिंग बूथ पर दिव्यांगों को परेशानी हो रही है. मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर नहीं होने से मतदाताओं को परेशानी हो रही है. सोयगांव के शुभदा हाई स्कूल सेंटर का यह मामला सामने आया है. 


नासिक में EVM खराब
नासिक-सिन्नार तालुका में दो मतदान केंद्रों पर वोटिंग मशीनों में खराबी आ गई है. ऐसे में मतदाता को वोट डालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच संजय निरुपम का बड़ा दावा, 'उद्धव ठाकरे को लेकर मुस्लिम में...'