Mumbai Corona News: कोरोना की तीसरी लहर में मुंबई की पॉजिटिविटी रेट लगातार उतार-चढ़ाव के साथ दर्ज की गई है. हाल ही में शहर की पॉजिटिविटी रेट 4.3 प्रतिशत दर्ज किया गया है. पॉजिटिविटी रेट में भारी गिरावट दर्ज की गई है. 19 दिन पहले शहर में ये 28.9 दर्ज की गई थी. 


शहर में 7 जनवरी को 72,442 टेस्ट किए गए थे, जिसमें से 20, 971 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन तीसरी लहर में पीक पर पहुंचने के बाद 10 जनवरी के बाद मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई. 11 जनवरी को शहर में 62,097 टेस्ट किए गए जिसमें से 11,647 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. इस आंकड़े के साथ शहर में पॉजिटिविटी रेट 18.7 प्रतिशत दर्ज की गई.


इसके बाद 18 जनवरी को शहर में 47,700 टेस्ट किए गए जिसमें से 6,149 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान शहर का पॉजिटिविटी रेट 12.8 प्रतिशत पर पहुंच गया. अब बुधवार को ये गिरकर 4.3 प्रतिशत दर्ज किया गया है. बुधवार को शहर में 42,315 टेस्ट किए गए जिसमें से 1,858 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. 


इसे लेकर लेकर अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश ककानी ने कहा, ''हम रोजाना के मामलों में और भी गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं. आने वाले 10 दिनों में शहर में कोरोना के मामले 1000 से भी कम होने की उम्मीद है. हालांकि हम सभी इसे लेकर अलर्ट हैं और संक्रमण फिर से फैलने की स्थिति में इससे निपटने के लिए भी तैयार हैं.'' 


वहीं, राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत दर्ज किया गया. महाराष्ट्र में बुधवार को कुल 1,83,026 टेस्ट किए गए थे जिसमें 35,756 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. इस आंकड़े के साथ बुधवार को महाराष्ट्र में बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 19.53 प्रतिशत दर्ज किया गया वहीं मंगलवा को यह 19.6 प्रतिशत था.


यह भी पढ़ें


Copyright Violation: कॉपी राइट उल्लंघन को लेकर गूगल CEO सुंदर पिचाई सहित पांच पर मामला दर्ज


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बुधवार को मिले कोरोना के 35756 नए मामले, 79 मरीजों की हुई मौत


Mumbai Fake Currency: सात करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद, मुंबई पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश


BMC Property Tax Collection: BMC पूरा नहीं कर पाई अपना लक्ष्य, अभी तक मिला बस इतना प्रॉपर्टी टैक्स