BMC Property Tax Collection: बीएमसी ने 24 जनवरी तक 3,740 करोड़ को प्रॉपर्टी टैक्स वसूल किया है, जबकि उनका लक्ष्य कम से कम 5,400 करोड़ एकत्रित करने का था. पहले बीएमसी ने 2021-22 के बजट में 7,000 करोड़ का लक्ष्य रखा था. लेकिन बाद में इसे 5400 करोड़ कर दिया गया. हाल ही में राज्य सरकार ने 500 वर्ग फुट तक के घरों के लिए कर माफ कर दिया था. जिससे बीएमसी को निकाय चुनावों से पहले लगभग 463 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.


बीएमसी प्रत्येक वर्ष लगभग 5 हजार करोड़ प्रॉपर्टी टैक्स वसूलती है. जो कि चुंगी कर समाप्त होने के बाद आय का सबसे बड़ा स्रोत है. कोविड-19 महामारी के कारण 2020-21 में संग्रह कम था. इसे लेकर बीएमसी ने कहा, ''हमने अनुमान लगाया कि बीएमसी लंबित कर की वसूली करेगी. कानून के अनुसार, संशोधन के साथ, संपत्ति कर की दरें 14 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं. अगले पांच वर्षों के लिए 2020-21 में संशोधन होने की उम्मीद थी. हालांकि, कोविड -19 महामारी के कारण, राज्य ने करों में वृद्धि नहीं करने का फैसला किया.''


कर निर्धारण एवं संग्रहण विभाग के सहायक आयुक्त विश्वास मोटे ने कहा, ''अब तक, हमने 3,740 करोड़ रुपये इक्ट्ठे किए हैं, जो पिछले वर्ष की इसी तारीख के संग्रह के तीन गुना से अधिक है. हम मार्च-अंत तक इंतजार किए बिना जल्द से जल्द लक्ष्य हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.''


पिछले साल भी नहीं पूरा हुआ था लक्ष्य


उन्होंने कहा कि विभाग टैक्स वसूली के लिए डिफॉल्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेगा. पिछले साल, बीएमसी ने 24 जनवरी तक 1,223 करोड़ रुपये एकत्र किए थे. बीएमसी ने 2020-21 में 6,788 करोड़ रुपये संपत्ति कर संग्रह का लक्ष्य रखा था और बाद में इसे संशोधित कर 5,300 करोड़ रुपये कर दिया था. 2020-21 में 5,135 करोड़ रुपये का संपत्ति कर वसूला गया था.


यह भी पढ़ें


महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने की टीपू सुल्तान की 'तारीफ', बीजेपी पर निशाना साधते हुए कही ये बात


Nirbhaya Squad: गणतंत्र दिवस पर महिलाओं को CM उद्धव का तोहफा, लॉन्च किए 91 निर्भया स्क्वाड