Copyright Violation: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई पर मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है. बुधवार को मुंबई पुलिस ने ये जानकारी दी की गूगल के सीईओ के साथ-साथ पांच अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है. यह मामला अदालत के आदेश के बाद दर्ज किया गया है. यहां बता दें कि ये मामला फिल्म निर्माता- निर्देशनक सुनील दर्शन की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है.


सुनील दर्शन ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 2017 में आई अपनी फिल्म 'एक हसीना थी एक दिवाना था' के राइट किसी को भी नहीं दिए हैं. फिर भी उनकी फिल्म को गूगल और यूट्यूब पर बिना उनकी जानकारी के अप्लोड किया गया है. सुनील दर्शन ने ये भी कहा कि उन्होंने कई बार इससे लेकर आपत्ति जताई लेकिन यूट्यूब की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया इसी कारण से उन्हें कोर्ट का रास्ता अपनाना पड़ा. 


गूगल ने दी ये सफाई


वहीं गूगल की ओर से भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है. गूगल ने इस पर कहा कि उसने कॉपी राइट के मालिकों के लिए एक प्रणाली बनाई है जिसका इस्तेमाल वे यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपने कंटेंट की रक्षा के लिए कर सकते हैं. भारत में गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि अनधिकृत अपलोड की सूचना को लेकर वह कॉपी राइट मालिकों पर निर्भर करता है और उन्हें राइट मैनेजमेंट टूल की पेशकश करता है. उन्होंने कहा कि कॉपी राइट उल्लंघन की सूचना मिलने पर वह सामग्री को तुरंत ही हटा देते हैं और एक से अधिक बार उल्लंघन करने वालों के अकाउंट बंद कर देते हैं. यहां बता दें कि यह मामला अंधेरी के एमआईडीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बुधवार को मिले कोरोना के 35756 नए मामले, 79 मरीजों की हुई मौत


Mumbai Fake Currency: सात करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद, मुंबई पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश


BMC Property Tax Collection: BMC पूरा नहीं कर पाई अपना लक्ष्य, अभी तक मिला बस इतना प्रॉपर्टी टैक्स