Maharashtra Blast News: महाराष्ट्र के डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दो से तीन किलोमीटर तक सुनी गई. आसपास की बिल्डिंग्स के शीशे टूट गए. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ब्लास्ट से कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ है. आग पर काबू पा लिया गया है.


क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
डोंबिवली आग की घटना पर महाराष्ट्र उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया और जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा, "डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है. 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है. घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं.''


उन्होंने कहा, ''मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वह भी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच रहे हैं, एनडीआरएफ, टीडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है.''






शरद गुट के विधायक रोहित पवार का बयान
रोहित पवार ने कहा, "डोंबिवली में एक केमिकल कंपनी में आग लगने की घटना बेहद भीषण है. यह भी खबर है कि कुछ कार्यकर्ता घायल हुए हैं और मैं प्रार्थना करता हूं कि वे सभी जल्द ही ठीक हो जाएं. हालांकि प्रशासन की ओर से इस आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह पता लगाना जरूरी है कि आग लगने और मजदूरों की जान लेने की ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों होती हैं और उचित कदम उठाए जाएं."


कैसा था नजारा?


धमाके के बाद आसमान में उठते काले धुएं के विशाल गुबार दूर से भी दिखाई दिए. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि विस्फोट की तीव्रता कितनी ज्यादा थी. 


एबीपी माझा के अनुसार, भीषण विस्फोट के बाद एमआईडीसी से बाहर निकले एक कर्मचारी ने बताया कि हमारी साइड कंपनी में ही विस्फोट हुआ है. इतना तेज धमाका हुआ कि हम सब बाहर निकल गये. आग के गोले आ रहे थे. हमारे हाथ जल गए हैं.


ये भी पढ़ें: पुणे पोर्शे एक्सीडेंट केस: नितेश राणे का सुप्रिया सुले से सवाल, 'इस बार देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा नहीं मांग रहे'