Drought in Maharashtra: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शिंदे सरकार से एक बड़ी अपील की है. पटोले ने कहा, "लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद शिंदे सरकार सूखे पर गंभीरता से ध्यान दे. इसके अलावा चारा शिविर शुरू करें और उन गांवों में पानी के टैंकरों की आपूर्ति करें जहां उसकी तुरंत आवश्यकता है."


नाना पटोले ने क्या कुछ कहा?
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य सरकार से मांग की है कि, "महाराष्ट्र के अधिकांश क्षेत्रों में लोग इन दिनों भयंकर सूखे का सामना कर रहे हैं. ऐसे में अब लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद राज्य सरकार को सूखे पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. बांध में पानी की कमी के कारण हजारों गांवों और कस्बों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. पानी की कमी वाले प्रत्येक गांव में पीने के पानी और जानवरों के लिए चारे की सुविधा होनी चाहिए."


पटोले ने कहा कि "सरकार को जनहित का ध्यान में रखते हुए आचार संहिता में ढील देते हुए लोगों के लिए पानी के अलावा जानवरों के लिए चारा उपलब्ध कराने का तुरंत फैसला लेना चाहिए."


पटोले ने आगे कहा कि "राज्य के ग्रामीण इलाकों में माताएं और बहनें पानी के लिए तरस रही हैं. जानवरों के लिए चारा नहीं है. कई शहरों को हर 10 या 12 दिन में एक बार पानी मिलता है. मराठवाड़ा में स्थिति बहुत गंभीर है. चारे की कमी ने डेयरी किसानों के लिए एक बड़ा संकट खड़ा कर दिया है."


कांग्रेस नेता ने कहा कि, "हमने चार महीने पहले राज्य सरकार को बताया था कि लोगों को बड़े सूखे का सामना करना होगा. लेकिन बीजेपी-शिंदे-अजित पवार सरकार अपने झगड़ों और अन्य पार्टियों को तोड़ने में व्यस्त थी. शासन-प्रशासन लोकसभा चुनाव में व्यस्त हो गया है. लेकिन अब चुनाव खत्म होने के बाद राज्य सरकार को तत्काल पानी और चारा उपलब्ध कराने पर ध्यान देना चाहिए."


पटोले ने कहा कि "पशुपालन और डेयरी विकास मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल का कहना है कि राज्य में 45 दिनों के लिए पर्याप्त चारा उपलब्ध है. अगर चारा उपलब्ध है तो इसे बांटने के लिए भ्रष्ट महायुति सरकार किस मुहूर्त का इंतजार कर रही है? राज्य में तत्काल चारा शिविर प्रारंभ किया जाना चाहिए. बेमौसम बारिश ने पहले ही किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है और अब उन्हें भयंकर सूखे का सामना करना पड़  रहा है. किसान बड़े संकट का सामना कर रहे हैं और उन्हें जल्द सहायता देने की जरूरत है."


ये भी पढ़ें: Gajanan Kirtikar: गजानन कीर्तिकर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी शिवसेना? आज आएगा नोटिस, क्या है मामला?