Pune Porsche Accident News: पुणे में हुए हादसे के बाद नाबालिग आरोपी की कुछ ही घंटों में जमानत और पुलिस की कार्रवाई में हुई देरी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए. पुलिस की इस कार्यप्रणाली से जनता में काफी गुस्सा पैदा हो गया है. पुणे में हुए हादसे के बाद विपक्ष ने सरकार और पुलिस को घेरा है.


इस पूरे मुद्दे पर अब बीजेपी विधायक का एक बड़ा बयान सामने आया है. इसी पृष्ठभूमि में विधायक नितेश राणे ने एनसीपी के शरद चंद्र पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले पर निशाना साधा है. राणे ने एबीपी माझा से बात करते हुए पूछा, "देवेन्द्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग करने वालीं सुप्रिया सुले चुप क्यों हैं?"


नितेश राणे ने कहा, "हमेशा बोलने वालीं सुप्रिया सुले चुप क्यों हैं? शरद पवार गुट की ओर से कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आई? क्या अग्रवाल और उनका परिवार संबंधित हैं? जानकारी मिली है कि आरोपी का वकील शरद पवार का करीबी है. उस लड़के के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. अब सुप्रियाताई हमें बताएं कि वह चुप क्यों हैं. उसके बाद कई राज सामने आएंगे."


गजानन कीर्तिकर की भूमिका के बाद शिवसेना में नाराजगी है. कीर्तिकर के खिलाफ पार्टी के अंदरुनी कार्रवाई की संभावना है. इस बारे में नितेश राणे ने कहा, "यह शिंदे और शिवसेना का आंतरिक मामला है. कीर्तिकर साहब को पार्टी के राजधर्म का पालन करना चाहिए. यदि पिता का प्रेम होता तो पुत्र देशद्रोह नहीं करता."


नितेश राणे ने कहा कि चुनाव आयोग हमारे भारत में लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए काम कर रहा है. ये हरे रंग के सांप आ गए हैं. चुनाव आयोग को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. आशीष शेलार की शिकायत भी सही है. उद्धव ठाकरे भेड़ की तरह रो रहे हैं क्योंकि हार उनके सामने है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में कांग्रेस की शिंदे सरकार को सलाह, 'लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद...'