Amit Shah Maharashtra Visit: एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह धनुष बाण मिलने के बाद राजनीति का माहौल गर्म हो गया है. अब चर्चा है कि राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार की कवायद तेजी से शुरू हो गई है. एबीपी मांझा के अनुसार, सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल (19 फरवरी) कोल्हापुर के दौरे पर रहेंगे, ऐसे में राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा होने की संभावना है. अमित शाह के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी कोल्हापुर में रहेंगे.


केंद्रीय चुनाव आयोग के शुक्रवार को आए फैसले से इस दौरे को राजनीतिक महत्व मिल गया है. इस यात्रा के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है. सिंबल और पार्टी के नाम पर फैसले से कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला तय होने की उम्मीद है. सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद शुरू कर दी है.


सूत्रों से जानकारी मिली है कि शिंदे-फडणवीस सरकार बजट सत्र से पहले विस्तार पर विचार कर रही है. इसलिए अमित शाह के कोल्हापुर दौरे के दौरान कैबिनेट विस्तार पर चर्चा होने की संभावना है. कैबिनेट विस्तार लंबे समय से लंबित होने के कारण शिंदे गुट के विधायकों में खासी बेचैनी है. हालांकि, मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने से वे नाखुश हैं. बहरहाल, केंद्रीय चुनाव आयोग के इस फैसले से शिंदे गुट में काफी उत्साह है और इस वजह से मंत्रिमंडल के गठन की संभावना जताई जा रही है. 


अमित शाह कल कोल्हापुर में होंगे 
अमित शाह का कोल्हापुर से काफी नजदीकी रिश्ता है. अमित शाह की पत्नी पत्नी सोनल शाह कोल्हापुर की रहने वाली हैं. यानी अमित शाह कोल्हापुर के दामाद हैं. इसलिए गृह मंत्री के आग्रह पर अमित शाह रविवार (19 फरवरी) को कोल्हापुर आ रहे हैं. अमित शाह की पत्नी ने न्यू एजुकेशन सोसाइटी की एस. एम लोहिया स्कूल से पढ़ाई की है. सोनल शाह ने अपनी 10वीं तक की शिक्षा इसी स्कूल में पूरी की है. इसलिए आज भी सोनल शाह अपने दोस्तों के टच में हैं. स्कूल के प्रति उनका लगाव आज भी है.
  
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: 'भगवान उन्हें सजा देता है जो महिलाओं का अपमान करते हैं'. कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना