Maharashtra Politics: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष (Maharashtra Politics Crisis) पर बेहद अहम नतीजा दिया है. चुनाव आयोग ने सीएम एकनाथ शिंदे को शिवसेना का नाम चुनाव चिन्ह धनुष बाण दोनों दे दिया है. उद्धव ठाकरे के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है। पार्टी का नाम और सिंबल मिलते ही शिंदे गुट के नेताओं ने जोर-जोर से तालियां बजाईं और जमकर जश्न मनाया और मिठाइयां बंटवाई. इस बीच आयोग के इस फैसले के बाद शिंदे गुट के कई नेताओं ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर 'धनुष बाण' कर रख लिया है.  

सीएम समेत कई नेताओं ने बदली डीपीचुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह धनुष बाण दिया है. चुनाव का आदेश आते ही खुद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल ली है. सीएम एकनाथ के साथ-साथ उद्योग मंत्री उदय सामंत, स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर, सांसद श्रीकांत शिंदे जैसे नेताओं ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदल ली है.  

इन नेताओं में बदली सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपीमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेउद्योग मंत्री उदय सामंतआबकारी मंत्री शंभुराज देसाईसांसद श्रीकांत शिंदेस्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकरकृषि मंत्री अब्दुल सत्तारस्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंतजल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटिलरोजगार गारंटी योजना और उद्यान मंत्री संदीपन भुमरे

बता दें, शिंदे गुट के लगभग सभी मंत्रियों ने अपने ट्विटर और फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर्स बदल ली है. चुनाव आयोग से उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका मिला है. आग आगे की रणनीति के लिए उद्धव ठाकरे में सभी विधायकों और सांसदों की एक मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में आगे की राजनीति पर चर्चा संभव है.

ये भी पढ़ें: Shiv Sena Party Symbol Row: हाथ से तीर निकलते ही आदित्य ठाकरे ने दादा और पिता के साथ शेयर की ये इमोशनल तस्वीर, चर्चा में आया पोस्ट