कहानी उन 5 फोन कॉल की, जिसके बाद स्पेशल विमान से अमेरिका उड़ गया भोपाल का गुनहगार वारेन एंडरसन

केस दर्ज होने के 3 दिन बाद भोपाल पुलिस ने वारेन एंडरसन, केशव महिंद्रा और वीपी गोखले को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कुछ घंटों बाद ही उसे छोड़ दिया गया. एंडरसन को छोड़ने की बड़ी वजह 5 फोन कॉल था. 

तारीख थी 7 दिसंबर 1984 की और घड़ी में बज रहे दोपहर के 2. तभी भोपाल के शहादरा हिल्स गेस्ट हाउस के बाहर बैठे तत्कालीन जिला कलेक्टर मोती सिंह की फोन की घंटी घनघनाने लगती है. सिंह फोन उठाते हैं, तो दूसरी

Related Articles