पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार यानी आज राष्ट्रपति भवन में पद्म भूषण से सम्मानित किया. राजनीति में विशेष योगदान देने के लिए उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है. पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है, इससे पहले भारत रत्न और पद्म विभूषण और उसके बाद पद्म श्री सम्मान होता है.



पद्म भूषण से सम्मानित होने पर सुमित्रा महाजन की पहली प्रतिक्रिया


वहीं पद्म भूषण से सम्मानित होने पर सुमित्रा महाजन ने कहा, “ आज सफलता को बहुत बड़ा मुकाम मिल गया है. बहुत अच्छा लगा कि इतने साल जो काम किया है उसे कहीं न कहीं पहचान मिल गई.”






 


सुमित्रा महाजन के नाम लगातार इंदौर से 8 बार लोकसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड है


वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ सुमित्रा महाजन 2014 से 2019 तक लोकसभा अध्यक्ष थीं. वह भारतीय जनता पार्टी से हैं और उन्होंने 1989 से 2019 तक मध्य प्रदेश के इंदौर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा उन्होंने इंदौर लोकसभा सीट से लगातार 8 बार चुनाव जीता है. वे अकेली ऐसी महिला सांसद हैं जिन्होंने लगातार 8 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. सुमित्रा महाजन 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष रहीं और देश की दूसरी महिला लोकसभा अध्यक्ष बनीं.


ये भी पढ़ें


MP News: नशे में धुत्त होकर शादी करने पहुंचा था दूल्हा, दुल्हन ने कहा- शराबी से नहीं करुंगी निकाह


भोपाल हादसा: अस्पताल में चार बच्चों की मौत मामले में CM शिवराज सिंह चौहान ने उच्च स्तरीय जांच के साथ दिए ये आदेश