किस्सा: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) खान की जोड़ी को फैन्स बेशुमार प्यार देते हैं. दोनों के बच्चे तैमूर और जेह को भी फैन्स काफी पसंद करते हैं. इनके जन्म के बाद से पूरे देश में दोनों के नाम और संपत्ति को लेकर चर्चा होनी शुरू हो गई थी. लेकिन इन सब के बीच इस रियासत का एक और नाम है जो काफी चर्चा में बना हुआ है. वो नाम भोपाल रियासत के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह की बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान (Abida Sultan) का. जिन्होंने अपने पति के सिर पर रिवाल्वर तान दी थी. 


17 साल की उम्र में हुई थी आबिदा की शादी


बीबीसी के मुताबिक एक इंटरव्यू में शहज़ादी आबिदा सुल्तान ने बताया था कि उनकी दादी ने 17 साल की उम्र में ही उनकी शादी कोरवाई के नवाब सरवर अली ख़ान से करवा दी थी. लेकिन दोनों की शादी शादी ज़्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई. पति को छोड़ आबिदा अपने बेटे के साथ भोपाल आकर रहने लगी.


बेटे से दूर होने के बाद नवाब ने उठाया ये कदम


अपने बेटे से दूर होने के गम में सरवर अली ख़ान ने वायसराय लॉर्ड विलिंगडन से शिकायत की. उन्होंने कहा कि, क़ानून के मुताबिक उनके पास पूरा अधिकार है कि वो अपने बेटे को वापस ले ले. लेकिन तब कानून में ये भी तय था कि, जबतक बच्चा मां का दूध पिता है उसे मां से दूर नहीं किया जा सकता.  


आबिदा से बेटे को छीनना चाहते थे नवाब


बावजूद इसके नवाब सरवर अली ख़ान ने अपने बेटे का पहला जन्मदिन कोरवाई में मनाने का फैसला किया और इसके लिए जोरशोर से तैयारियां भी शुरू कर दी. वहीं जब आबिदा सुल्तान को इस बात का पता चला था तो वो बिना किसी डर के एक रात भोपाल से सौ मील दूर कोरवाई की यात्रा पर अकेली निकल पड़ी.


बेटे के लिए पति से लड़ी आबिदा


लंबी यात्रा तय करने के बाद रात को एक बजे वो कोरवाई के महल में पहुंची. और वहां पहुंचते ही उन्होंने अपनी भरी हुई रिवाल्वर अपने पति की ओर फेंकी और कहा, "हथियार मेरा है और भरा हुआ है. इसका इस्तेमाल करो और मुझे मार डालो, नहीं तो मैं तुम्हें मार डालूंगी. यही एकमात्र तरीका है जिससे तुम अपने बेटे को मुझसे हासिल कर सकते हो." आबिदा के ये रूप देखकर नवाब के होश उड़ गए और उन्होंने उनसे गुज़ारिश की कि, "ख़ुदा के लिए यहां से चली जाओ, मैं अपने बेटे पर किसी भी तरह का अधिकार नहीं जताऊंगा."


ये भी पढ़ें-


Madhya Pradesh: सीहोर के गांव छतरी में रहते हैं केक बनाने के महारथी, देश ही नहीं विदेश में भी है इनका जलवा


Petrol-Diesel Price: दिल्ली के मुकाबले यूपी में बहुत सस्ता मिल रहा है पेट्रोल और डीजल, जानिए कितना महंगा और सस्ता