मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन ने दूल्हे व बरातियों को नशे की हालत में देखकर दूल्हे से निकाह करने से इनकार कर दिया.  जिसके बाद शराबी दूल्हे और बरातियों को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा.


मामला राजगढ़ जिले के सुठालिया गाँव का है. यहां 7 नवंबर को कंचन मैरिज गार्डन में मुस्कान शेख का निकाह था. इंदौर से दानिश शेख गाजे-बाजे के साथ बरात लाया था. लेकिन इस दौरान दूल्हा समेत बाराती नशे में टुन नजर आए. वहीं जब ये बात दुल्हन को पता चली तो उसने निकाह करने से साफ इंकार कर दिया.


दूल्हा इतना नशे में धुत्त था कि उसे निकाल के लिए लोग पकड़ कर ला रहे थे


दुल्हन का कहना है कि दूल्हा पूरी तरह नशे में था उसे बिल्कुल भी होश नहीं था. यहां तक उसे निकाह के लिए दो-तीन लोग पकड़कर ला रहे थे. ये देखकर उसने फैसला किया कि वह ऐसे शराबी दूल्हे से कतई निकाह नहीं करेगी. ये बात उसने अपने परिवार को बताई तो उन्होंने भी उसका साथ दिया. वहीं जब काजी ने उससे पूछा कि क्या आपको निकाह कबूल है तो उसने साफ इंकार कर दिया. इसके बाद शराबी दूल्हे और बारात को बैरंग लौटना पड़ा.


सुठालिया पुलिस ने दुल्हन पक्ष को हर संभव मदद का दिया भरोसा


वहीं घटना की सूचना मिलते ही सुठालिया पुलिस दुल्हन के घर पहुंच गई और उसे और उसके परिवार को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया. हालांकि दोनों पक्षों की तरफ से अभी थाने में किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.


ये भी पढ़ें


CM योगी की चेतावनी- तालिबानी मानसिकता कतई बरदाश्त नहीं, दंगाई की कई पीढ़ियां भूल जाएंगी दंगा कैसे होता है


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजनीति में अकेले होना क्या कांग्रेस की रणनीति है?