भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल परिसर के कमला नेहरू अस्पताल में चिल्ड्रेन वार्ड में सोमवार रात 9 बजे आग लग गई थी. आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी थी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन इस हृद्यविदारक घटना में  चार बच्चों की मौत हो गई और कई बच्चे झुलस गए.


मुख्यमंत्री ने आज कैबिनेट बैठक से पहले अस्पताल में लगी आग की स्थिति की समीक्षा की


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज कैबिनेट बैठक से पहले हमीदिया अस्पताल में लगी आग की स्थिति की समीक्षा की और प्रदेश के सभी अस्पतालों को फायर सेफ्टी ऑडिट के निर्देश भी दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.






सीएम शिवराज सिंह चौरान ने बैक टू बैक कई ट्वीट कर घटना पर जताया दुख


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहले घटना पर काफी दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा था कि, “घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैंने इसे गंभीरता से लिया है.जांच के निर्देश दिए हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”






मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट किया


मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट करते हुए कहा- दुखद सूचना प्राप्त हुआ है कि एक और बच्चे को नहीं बचाया जा सका. यह हृदय विदारक है, मन दुखी है. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश उनके साथ है. उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना बेहद दुखद है. बचाव कार्य तेजी से हुआ, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश पहले से गंभीर रूप से बीमार होने पर भर्ती तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका.






घटना की जांच की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान को दी गई


गौरतलब है की मुख्यमंत्री ने घटना की जांच की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान को दी है. उन्होंने आज सुबह 9 बजे अस्पताल पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की. इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली के साथ अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान सारंग ने कहा कि परिजनों को उनके बच्चों से मिलवाया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि 36 बच्चों का इलाज चल रहा है. मंत्री ने वार्ड को जल्द से जल्द शुरू करने के भी निर्देश दिए. बता दें कि फिलहाल नवजातों को कमला नेहरु अस्पताल की दूसरी मंजिल पर पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में रखा गया है. इनमें से 7 वेंटिलेटर पर हैं.  


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजनीति में अकेले होना क्या कांग्रेस की रणनीति है?


CM योगी की चेतावनी- तालिबानी मानसिकता कतई बरदाश्त नहीं, दंगाई की कई पीढ़ियां भूल जाएंगी दंगा कैसे होता है