MP School Reopning: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक फरवरी से मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. यह स्कूल नियम और शर्तों के खोले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह फैसला चिकित्सकों और एक्सपर्ट से मशविरा के बाद किया है.


कल से खुलेंगे स्कूल
कोरोना की तीसरी लहर के चलते मध्य प्रदेश के सभी विद्यालयों को 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पिछले दिनों में संकेत दिए थे कि 31 जनवरी के बाद भी कोरोना की लहर को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. उन्होंने यह भी आशंका जताई थी कि जिस प्रकार से आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे यह प्रतीत होता है कि एक फरवरी के बाद भी स्कूल खोले जाने मुश्किल होंगे, लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्कूल खोले जाने की पैरवी की थी. 


पहली से बारहवीं तक के खुलेंगे स्कूल
शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के मंत्रियों के अलग-अलग बयान आने के बाद सीएम शिवराज चौहान ने खुद फैसला लेने की बात कही थी. सोमवार को भोपाल में उच्च स्तरीय बैठक की गई. इस बैठक में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से भी बातचीत की गई, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक फरवरी से कक्षा पहली से बारहवीं तक खोले जाने के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि सभी विद्यालय 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे. इसके अलावा विद्यालयों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. 


'पढ़ाई की गुणवत्ता का ध्यान भी जरूरी'
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने हाल ही में अपने बयान में कहा है कि पढ़ाई की गुणवत्ता का ध्यान रखना भी जरूरी है. इसके लिए ऑफ लाइन पढ़ाई बेहद आवश्यक है. गौरतलब है कि महाविद्यालयों में लगातार ऑफलाइन पढ़ाई चल रही है. अब स्कूलों में भी ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी. उल्लेखनीय है कि फरवरी और मार्च में कई कक्षाओं की परीक्षाएं होना है. इसी के चलते विद्यालयों को खोले जाने का फैसला लिया गया है. 


ये भी पढ़ें


MP News: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दो यात्रियों के पास से जब्त किए 72 लाख रुपये, जानें पूरा मामला


MP News: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! लंबी वेटिंग लिस्ट क्लियर करने के लिए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या