Jabalpur News: जबलपुर रेलवे स्टेशन में रविवार की रात दो यात्रियों से जीआरपी ने 72 लाख जब्त किए. दोनों युवक यह रकम लेकर जबलपुर से दिल्ली जा रहे थे. युवकों ने दिल्ली जाने के लिए जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन मध्यप्रदेश संपर्क क्रांति की टिकट बुक करवाई थी और ट्रेन में सवार होने के पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया. जीआरपी को आरंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह हवाला की रकम हो सकती है. इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है.
सूचना के बाद पुलिस ने लिया एक्शनजीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली की दो युवक बड़ी रकम लेकर जबलपुर स्टेशन से रवाना होने वाले हैं. इस सूचना पर जीआरपी की एक टीम गठित कर स्टेशन पर जाँच कराई गई.जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर जाँच टीम को दो युवकों पर शक हुआ.इनके बैग की जाँच करने पर बैग में 500 के नोट की गड्डियां मिली.जीआरपी की पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने अपने नाम मनीष राजपाल एवं अजय गोगिया निवासी सिविल लाइंस बताए और दोनों हार्डवेयर का करते है.
हवाला की हो सकती है रकमजीआरपी टीआई नेमा ने बताया कि उक्त दोनों युवक हार्डवेयर व प्लाइवुड का कार्य करते है.जिसमें अजय गोगिया की राइट टाउन में साईं प्लाइवुड नाम से दुकान है और मनीष की महानद्दा में साईं हार्डवेयर नाम से दुकान है.पूछताछ में उक्त दोनों युवकों ने बताया कि ये रुपए व्यापार से संबंधित हैं,जिसे लेकर वे दिल्ली जा रहे थे. दोनों युवकों द्वारा रकम से संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाने पर इन्हें जब्त कर आयकर विभाग को अगली करवाई के लिए सूचना दे दी गई है.माना जा रहा है कि यह हवाला की रकम हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
MP News: गौशाला में कई गाय मिली मृत, लोगों ने जमकर किया हंगामा, जानें पूरा मामला