Bhopal Corona Cases: मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोरोना संक्रमित हो गई है. इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं सार्वजनिक करते हुए अपील की है कि उनके संपर्क में आए सभी लोग अपनी अपनी जांच करवा लें. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्वीट किया "आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं. 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें. हमें आपकी चिंता है. प्रभु से प्रार्थना है आप सभी स्वस्थ रहें."

 


 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर चल रही है और राजधानी भोपाल में कोरोना तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में भोपाल में 1,936 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भोपाल शहर में कुल 13,439 लोग संक्रमित हैं और इनमें से ज्यादातर होम आइसोलेशन में हैं. मध्य प्रदेश में सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम उपाय के बाद भी मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है.

 

इंदौर में मिले 1,197 कोरोना मरीज

 

मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले 24 घंटे में 1,197 कोरोना मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिले और एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. जबलपुर में पिछले 24 घंटे में 410 कोरोना मरीज मिले हैं और शहर में 5,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. छिंदवाड़ा में 74 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इन्हें मिलाकर जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 456 हो गई है.

 

रायसेन जिले में कोरोना के कुल 98 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनको मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 965 हो गई. दूसरी तरफ दमोह जिले में कोरोना के 101 मामले सामने आए है. अलीराजपुर में 48 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और टोटल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 211 हो गई है.

 

ये भी पढ़ें-