Road Accident in Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी में बीती रात एक सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों दोस्त बाइक पर सवार थे, जिसे एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. हादसे के वक्त एक ही बाइक पर तीन दोस्त सवार थे. घटना धमतरी के नगरी क्षेत्र के स्टेट हाईवे की है. मृतक की पहचान उमेश कुमार साहू और लोमेश कुमार साहू के रूप में हुई है. वहीं अभय नाम का युवक घायल बताया जा रहा है. तीनों युवक एक ही गांव राजपुर के रहने वाले थे, जो शादी समारोह मे शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे.

 

जानकारी के अनुसार फरसिया निवासी पन्ना सिन्हा अपनी कार में धमतरी से नगरी लौट रहा था. इस दौरान बीती रात नगरी से करीब 4 किमी दूर स्टेट हाईवे पर दलदली के पास कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार युवक उछलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरे. वहीं कार भी क्षतिग्रस्त होकर रुक गई. उमेश साहू और लोमेश के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं. स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को बुलाकर तीनों घायल युवकों को अस्पताल भेजवाया, लेकिन रास्ते में ही उमेश और लोमेश की मौत हो गई. वहीं अभय को नगरी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहा इलाज जारी है.

 

पुलिस ने कार को किया जब्त

 

नगरी थाना प्रभारी कोमल नेताम ने बताया कि घटना बीती रात की है. दलदली के आसपास एक कार ने तीन बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी थी. जिस पर पुलिस ने तीनों घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया था, जिसमें से दो युवकों की मौत हो गई है और तीसरे युवक की गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. वहीं कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है और चालक पर कार्रवाई की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें-