Jabalpur News:  लंबी वेटिंग सूची क्लियर करने के लिए कई यात्री गाड़ियों में अस्थाई रूप से लगाए जा रहे कोचों की अवधि 31मार्च 2022 तक बढ़ाई जा रही है. इससे प्रत्येक ट्रेन में 72 से लेकर 82 यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी. पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को हमेशा ही अच्छी सुविधाएं दिये जाने का प्रयास किया जाता है.


इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधाओं के लिए गाड़ियों में प्रतीक्षा सूची को क्लियर करने के लिये अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं. गाड़ियों में अतिरिक्त यात्रा यातायात को क्लियर करने के लिए पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर-कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर-सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से लग रहे अतिरिक्त कोचों की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.


इन गाड़ियों की विस्तृत जानकारी
1) गाड़ी संख्या 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में दिनाँक 01.02.2022 से 31.03.2022 तक 01 शयनयान श्रेणी का कोच अस्थाई रूप से बढ़ाया जाएगा.
2) गाड़ी संख्या 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच दिनांक 01.02.2022 से 31.03.2022 तक आस्थाई रूप से बढ़ाया जा रहा है.
3) गाड़ी संख्या 12511/12512 गोरखपुर-कोचुवेली-गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस में 01 शयनयान श्रेणी कोच दिनांक 03.02.2022 से 31.03.2022 तक विस्तारित किया गया है.
4) गाड़ी संख्या 12589/12590 गोरखपुर-सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 01 शयनयान श्रेणी कोच दिनांक  02.02.2022 से 30.03.2022 तक आस्थाई रूप से बढ़ाया गया है.
5) गाड़ी संख्या  12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में 01 शयनयान श्रेणी कोच दिनांक 05.02.2022 से 26.03.2022 तक अस्थाई रूप से बढ़ाया गया है.
रेल प्रशासन यात्रियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें.


यह भी पढ़ें:


CM Shivraj Attacks on Congress: सीएम शिवराज बोले- कांग्रेस ने कभी विकास के काम नहीं किए, पहले हमारे बब्बाजी भी उसी पार्टी में थे


Madhya Pradesh: बजट सत्र से पहले प्रज्ञा ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की