Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उदयपुर मर्डर केस (Udaipur Murder Case) में एक बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने को लेकर कांग्रेस (Congress) ने सख्त रुख अपनाया है. राहुल गांधी के वायनाड में दिए गए बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर बताने के मामले में कांग्रेस के नेताओं ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. अब राहुल गांधी ने वायनाड में अपने ऑफिस के तोड़फोड़ को लेकर बयान दिया था जिसे उदयपुर घटना से जोड़कर वायरल किया जा रहा है और इस वीडियों के जरिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.


उदयपुर घटना के दोषियों को मिले फांसी की सजा
अब इस मामले पर इंदौर के कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि भारत देश भगवान राम का, कृष्ण का, रहीम और बौद्ध का देश है. इस देश ने ज्ञान दिया विश्व को. यहां प्रेम, मोहब्बत ओर भाईचारे कि रक्षा की जाती है लेकिन उदयपुर में जो घटना हुई उसमे जो दरिंदे सामने आये. उनकी पूरे देश ने निंदा की सभी धर्म के लोगो ने इस घटना कि निंदा की है. ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा होने चाहिए.


वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ट्रोल आर्मी देश में नफरत फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. आरोपियों के बीजेपी नेताओं से संबंध हैं. उनके नेताओं के साथ फोटो और वीडियो है. यह बीजेपी के उस चेहरे को बताता है कि वह किस तरह घृणा की राजनीति करना चाहते हैं.


जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के ट्रोल आर्मी द्वारा एक वीडियो वायरल किया जा रहा है. जिसमे राहुल गांधी के बयान को उदयपुर कि घटना से जोड़ा जा रहा है. जबकि ये वीडियो वायनाड में राहुल गांधी के ऑफिस में तोड़-फोड़ कि घटना से जुडा हुआ था. जिसको लेकर राहुल गांधी से सवाल पूछने पर उन्होंने कहा था कि देश में नफरत का माहौल है. यह इनोसेंट लोग हैं इन्हें जाने देना चाहिए. पर इस वीडियो को उदयपुर कि घटना से जोड़ा गया. भारतीय जनता पार्टी के वो लोग जो ऐसे वीडियो चलाते है. वे देश द्रोही हैं. जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि वह बीजेपी का चेहरा बनकाब करेंगे. देश के सर्वोच्च न्यायालय ने नुपुर शर्मा को भी फटकार लगाई है. फिलहाल देश का माहौल खराब है. यह देश हमारा है औऱ हम सब मिलकर इसे संवारेंगे.  आपको बता दें कि जीतू पटवारी को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है.


यह भी पढ़ें:


MP Urban Body Elections: एमपी में ओवैसी का धुआंधार प्रचार जारी, कहा- प्रदेश में AIMIM तीसरी ताकत बनकर उभरेगी


MP News: मध्यप्रदेश में होगा न्यायाधीश संघ का पहला वर्चुअल महाधिवेशन, 1650 न्यायिक अधिकारी होंगे शामिल