Owaisi in Khandwa: मध्य प्रदेश (MP) में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले अभी नगरीय निकाय महापौर और पंचायत चुनाव चल रहे हैं. एमपी में राजनीतिक दल (Political Parties) अपने-अपने समीकरण के हिसाब से इसको सेमीफाइनल मानकर मैदान में अपने अपने प्रत्याशी को उतारे हुए हैं. वहीं राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से लगे हुए हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस बीजेपी, आप के बाद AIMIM ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में AIMIM ने पहली बार महापौर सहित 11 वार्डो में अपने पार्षद प्रत्याशी उतार दिए हैं. इन प्रत्याशियों के लिए असद्दुदीन ओवेसी  पहली बार खंडवा में चुनावी आमसभा करने पहुंचे.


खंडवा में ओवैसी ने किया प्रचार
खंडवा पहुंचे ओवैसी को हजारों लोग सूनने पहुंचे. उनकी सभा में प्रसंशको का उत्साह देखते बन रहा था. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा लोगों को मजबूरी में बूढ़ी कांग्रेस को वोट देना पड़ता था. अब मध्यप्रदेश में AIMIM मजबूत विकल्प है. AIMIM के लिए एक बड़ा स्कोप है हम तीसरी ताकत बनकर उभरेगे.


ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना
ओवैसी ने कहा कि हम पर आरोप लगते हैं कि हमारी पार्टी जहां भी चुनाव लड़ती है वहां बीजेपी को जीता देती है.  इस पर ओवैसी ने कमलनाथ पर निशाना साधा और कहा कि कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में अपने बेटे को सांसद का चुनाव जीता दिया. बाकी पूरी पार्टी को हरा दिया. ओवैसी ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में सिंधिया सहित 20 विधायक मोदी की गोदी में बैठकर गुलाब जामुन खा रहे थे. उसमें मेरा क्या कसूर था क्या वह मुझसे पूछ कर गए थे.


खंडवा में क्यों हल नहीं हुई पानी की समस्या
ओवैसी ने सीएम शिवराज सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि खंडवा में पानी का मसला क्यों हल नहीं किया. मध्यप्रदेश में 1करोड़ 60 लाख बच्चे पहली से बारहवीं तक पढ़ते हैं. इनमें मुसलमानों की संख्या बहुत कम है. आप बताएं कि आपने मुसलमान के बच्चों की शिक्षा के लिए क्या किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा देश में नल-जल का दावा करते हैं लेकिन खंडवा में न नल है और न जल है. न रोड है और न स्ट्रीट लाइट है. महंगाई और बेरोजगारी की बात करेंगे तो कहेंगे कि औवेसी मुगलों की बात करता है. प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए कहा-पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ तो इसका जिम्मेदार पीएम मोदी नहीं औरंगजेब है.


किस कानून के तहत तोड़े गए घर?
ओवैसी ने कहा मेरा काम नौजवानों को जागरूक करना है. हम वर्षों से वोट डालने वाले बन गए, वोट लेना नहीं सीखे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि  साम्प्रदायिक हिंसा में खरगोन और सेंधवा में घरों को तोड़ा गया. हम पूछते हैं कि कौन से कानून के तहत घर को तोड़ा गया? वह कहते हैं अवैध निर्माण था मैं कहता हूँ कि मध्यप्रदेश में 80% अवैध निर्माण है तो क्या सबको तोड़ दोगे. भारत हमारा अजीज-ए-वतन है तुम लाख नारे लगा लो- छोड़कर जाओ. हम रहेंगे तो सीना तानकर और मरेंगे तो इसी जमीन में सुपुर्द-ए-खाक होंगे. युवाओं याद रखो- हिंसा हमारा रास्ता नहीं वोट डालना, लोकतंत्र को मजबूत करना हमारा रास्ता है.


यह भी पढ़ें:


MP Civic Polls: बीजेपी पार्षद प्रत्याशी के कथित वायरल वीडियो पर मचा हड़कंप, कांग्रेस ने की यह मांग


Madhya Pradesh Civic Elections: एमपी में मेयर प्रत्याशी के लिए वोट मांगने सिंगरौली पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल