Singrauli Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की उर्जाधानी सिंगरौली (Singrauli) में नशे में धुत होकर एक पुलिसकर्मी ने सड़क पर ही जमकर हंगामा कर दिया. नशे में धुत सिपाही राहगीरों को गालियां दे रहा था. वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने इसका विरोध किया और वीडियो बनाने लगे तो पुलिसकर्मी अश्लील गालियां देने लगा. बीच सड़क पर पुलिसकर्मी का हंगामा घंटो जारी रहा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (viral video) हो रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के एक घंटे बाद एसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया.  


दे रहा था धमकी
मामला सिंगरौली जिले के विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र का है जहां शनिवार रात 7 बजे विन्ध्यनगर चौराहे पर पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक दीपक सिंह बघेल शराब के नशे में धुत होकर राहगीरों को अश्लील गालियां और धमकी दे रहा था. किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल होने के एक घंटे बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया.


MP Civic Polls: बीजेपी पार्षद प्रत्याशी के कथित वायरल वीडियो पर मचा हड़कंप, कांग्रेस ने की यह मांग  


जमकर किया हंगामा
बताया जा रहा है कि देर शाम शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. वह बीच सड़क पर राहगीरों को गाली दिए जा रहा था. इसी बीच नगरीय निकाय में महापौर शिवसेना प्रत्याशी भास्कर मिश्रा का चुनाव प्रचार कर रहे शिवसेना कार्यकता नीरज पाण्डेय भी उसी रास्ते से गुजर रहे थे. नीरज ने जब सिपाही के गाली देने का विरोध किया और वीडियो बनाना शुरू किया तो वह उन्हें भी अश्लील गालियां और धमकी देने लगा . 


नीरज के मुताबिक पुलिसकर्मी ने अपना नाम दीपक सिंह बघेल बताया था. इस संबंध में सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह को जब मामले की जानकारी दी गई तो उन्होंने तत्काल उस पुलिसकर्मी को निलंबित  कर दिया.


MP Urban Body Elections: एमपी में ओवैसी का धुआंधार प्रचार जारी, कहा- प्रदेश में AIMIM तीसरी ताकत बनकर उभरेगी