MP Lok Sabha Elections Phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के साथ ही मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर वोटिंग पूरी, अब 4 जून को नतीजों का इंतजार

MP Lok Sabha Elections Phase 4: एमपी में आज आखिरी चरण में 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई. इसमें इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, खरगोन, खंडवा देवास और मंदसौर सीट पर मतदान हुआ.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 13 May 2024 06:20 PM
चौथे चरण के साथ ही सभी 29 सीटों पर वोटिंग पूरी

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव समाप्त हो गया. अब 4 जून के नतीजों का इंतजार है. चौथे चरण के साथ ही मध्य प्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. चौथे चरण में शाम पांच बजे तक 68.01 फीसदी वोटिंग हुई.

दोपहर तीन बजे तक की वोटिंग का आंकड़ा

मध्य प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 59.63 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्य की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. मैदान में 74 उम्मीदवार हैं. इनमें 69 पुरुष और पांच महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

MP Election Polling LIVE: मतदान के लिए अवकाश न मिलने पर इंदौर एनेक्सी डिजिटल पर एक्शन

इंदौर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनेक्सी डिजिटल को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि मतदान के लिए कंपनी ने कर्मचारियों को अवकाश नहीं दिया था. इसके चलते निर्वाचन आयोग के पास शिकायत पहुंची थी. शिकायत मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की और 50 से अधिक कर्मचारी वहां पहुंचे. साथ ही, सभी कर्मचारियों की छुट्टी कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया.

MP Election Polling LIVE: एमपी की 8 सीटों पर एक बजे तक मतदान प्रतिशत

मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 1.00 बजे तक 48.52 फीसदी वोट पड़े हैं. सीटवार वोटिंग प्रतिशत देखें यहां-
देवास- 52.11
धार- 49.37
इंदौर- 38.60
खंडवा- 48.15
खरगोन- 51.48
मंदसौर- 50.39
रतलाम- 51.13
उज्जैन- 49.71

MP Election Polling LIVE: मंदसौर में सबसे छोटे कद के मतदाता

नीमच के कुकड़ेश्वर मतदान केंद्र क्र. 177 पर 24 वर्षीय छोटे कद के मतदाता विकास पिता विष्णु खाती ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.



MP Election Polling LIVE: पारंपरिक पोशाक में मतदान करने पहुचीं महिलाएं

खरगोन लोकसभा क्षेत्र के बड़वानी विधानसभा में ग्राम गुड़ी स्थित मतदान केंद्र क्र. 32 पर  पारंपरिक वेशभूषा में लड़कियों ने पहली बार उत्साहपूर्वक मतदान किया. मतदाताओं के उत्साह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. 





MP Election Polling LIVE: अब तक देवास में सबसे ज्यादा वोटिंग

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में सुबह 11.00 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान वाली सीट देवास बनी जहां 35.83 फीसदी वोट डाले गए. वहीं, इंदौर में सबसे कम 25.01 फीसदी मतदान हुआ.

MP Election Polling LIVE: एमपी की 8 सीटों पर 11 बजे तक मतदान प्रतिशत

मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 11.00 बजे तक 32.38 फीसदी वोट पड़े हैं. सीटवार वोटिंग प्रतिशत देखें यहां-
देवास- 35.83
धार- 32.62
इंदौर- 25.01
खंडवा- 31.87
खरगोन- 33.52
मंदसौर- 34.12
रतलाम- 34.04
उज्जैन- 34.25

MP Election Polling LIVE: कैलाश विजयवर्गीय ने किया मतदान

मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसकी तस्वीर भी सामने आई है. 

MP Election Polling LIVE: गजेंद्र पटेल ने किया मतदान

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के लिए खरगोन सीट से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र पटेल मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट कास्ट किया. 

इंदौर में वोट करने पर मुफ्त नाश्ते का आयोजन

इंदौर के 56 दुकान में मालिक की ओर से ऑफर रखा गया है कि उंगली पर स्याही लगी हो तो मुफ्त नाश्ता पाया जा सकता है. इससे लोग जल्दी मतदान के लिए प्रोत्साहित होंगे. यह मुफ्त सेवा सुबह 7 से 9 बजे तक उपलब्ध है.

MP Election Polling LIVE: एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने परिवार सहित डाला वोट

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने परिवार के साथ इंदौर के बीजलपुर स्थित निवास के पास बने वोटिंग सेंटर पर वोट किया. इसकी तस्वीर भी सामने आई है. 



MP Election Polling LIVE: एमपी की 8 सीटों पर 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 9.00 बजे तक 14.97 फीसदी वोट पड़े हैं. सीटवार वोटिंग प्रतिशत देखें यहां-
देवास- 16.79
धार- 15.61
इंदौर- 11.48
खंडवा- 14.68
खरगोन- 15.35
मंदसौर- 16.61
रतलाम- 13.73
उज्जैन- 16.80

MP Election Polling LIVE: जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने डाला वोट

मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने परिवार सहित किया मतदान. 

MP Election Polling LIVE: उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जदगीश देवड़ा ने का, "मुझे लोगों में बहुत उत्साह दिख रहा है. मेरी अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें."

MP Election Polling LIVE: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया मतदान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन लोकसभा सीट पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी के साथ उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र का पर्व है. मैं अपने परिवार के साथ वोट करने आया हूं. मैं एमपी की जनता से अपील करता हूं कि अपने घरों से बाहर निकलें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र पहुंचें."





MP Election Polling LIVE: व्हीलचेयर के जरिए बुजुर्ग कर रहे मताधिकार का प्रयोग

नीमच सिटी के मतदान केंद्र क्रमांक-42 पर बुजुर्ग मतदाता जगन्नाथ प्रजापति ने व्हीलचेयर से मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग किया. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने अपील की, "अपने एक वोट से बढ़ाएं लोकतंत्र की ताकत"





MP Election Polling LIVE: इंदौर-धार के मतदाताओं में गजब का उत्साह

इंदौर में लोकसभा चुनाव को लेकर सुबह से ही उत्साह देखने को मिल रहा है. धार के मतदान केंद्र सराय में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखाई दी.

MP Election Polling LIVE: देवास में आठ प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत

देवास लोकसभा सीट पर बीजेपी के महेंद्र सिंह सोलंकी, कांग्रेस के राजेंद्र राधाकिशन मालवीय और बसपा के राजेंद्र सिंह चोखुटिया आमने-सामने हैं. इसके अलावा, तीनों को मिलाकर कुल 8 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला होने वाला है. 

MP Election Polling LIVE: इंदौर लोकसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार

इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी और बसपा के संजय सोलंकी समेत कुल 14 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं. 

MP Election Polling LIVE: खंडवा के मैदान में 11 प्रत्याशी

खंडवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के नरेंद्र पटेल, बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेंद्र पाटिल और बसपा प्रत्याशी मुन्ना लाल समेत कुल 11 कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

MP Election Polling LIVE: खरगोन में सुबह सात बजे से ही लगीं लंबी कतारें

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के लिए खरगोन में मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. सुबह सात बजे से पहले ही वोटिंग सेंटर्स पर लंबी लाइन देखने को मिल रही है. लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्सुक हैं. सुबह का मौसम अच्छा होने की वजह से लोगों की कोशिश रहती है सूरज के तेज होने से पहले ही वोट कर आएं. 





MP Election Polling LIVE: एमपी में 22 करोड़पति उम्मीदवार आज मैदान में

मध्य प्रदेश में चौथे चरण की वोटिंग के लिए 74 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 12 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा, 6 पर गंभीर आपराधिक केस हैं. वहीं, 22 कैंडिडेट ऐसे हैं जिनकी संपत्ति एक करोड़ से ऊपर है.

MP Lok Sabha Election Polling LIVE: सीएम मोहन यादव 9 बजे करेंगे मतदान

उज्जैन लोकसभा सीट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित भारतीय जनता पार्टी के कई वीआईपी मतदान करेंगे. सीएम मोहन यादव सुबह 9:00 बजे अलग धाम धर्मशाला में कक्ष क्रमांक 5 और बूथ क्रमांक 60 पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

MP Election 2024 Polling LIVE: एमपी की इन 8 सीटों पर आज मतदान

मध्य प्रदेश की जिन 8 लोकसभा सीटों पर आज (13 मई) को चौथे चरण में वोटिंग होनी है, उनमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, खरगोन, खंडवा शामिल हैं. वोटिंग सोमवार सुपह 7.00 बजे से शुरू होकर शाम 6.00 बजे तक चलेगी.

बैकग्राउंड

MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का आज आखिरी संग्राम है. यहां आज चौथे और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म हो गई. इस आखिरी चरण में प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर मतदान हुआ. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे खत्म हो गया. प्रदेश की 8 सीटों पर 74 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा प्रत्याशी इंदौर सीट पर 14 है, जबकि सबसे कम खरगोन सीट पर 5 प्रत्याशी हैं. इन सभी 74 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल ईवीएम में कैद हो जाएगा. 


चौथे चरण में प्रदेश की जिन आठ संसदीय सीटों पर चुनाव है, वो सभी सीटें मालवा निमाड़ क्षेत्र की है. जिसमें इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, खरगोन, खंडवा देवास और मंदसौर सीट शामिल है.


चौथे चरण में मालवा निमाड़ की 8 सीटों पर मतदान


मालवा निमाड़ की इन सीटों वाले क्षेत्रों से ही प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सहित 8 मंत्री आते हैं, जबकि कांग्रेस से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अनेक दिग्गज कांग्रेस नेता शामिल हैं. बीजेपी से 8 दिग्गजों में सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री चेतन काश्यप, मंत्री कैलाश विजयवर्गी, मंत्री इंदर सिंह परमार, मंत्री निर्मला भूरिया, मंत्री नागर सिंह चौहान शामिल हैं. 


वहीं दूसरी तरफ मालवा निमाड़ क्षेत्र से कांग्रेस से एक दर्जन से अधिक दिग्गजों की साख दांव पर है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मालवा निमाड़ से ही है. जबकि पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल हनी, डॉ. विक्रांत भूरिया, सचिन यादव, बाला बच्चन, डॉ. हिरालाल अलावा विधायक हैं तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा अरुण यादव भी लगातार इस संसदीय चुनाव में सक्रिय हैं.


8 सीटों पर किस पार्टी से कौन उम्मीदवार?


एमपी में देवास संसदीय सीट से बीजेपी के महेंद्र सिंह सोलंकी, जबकि कांग्रेस से राजेन्द्र मालवीय मैदान में है. उज्जैन सीट पर बीजेपी से अनिल फिरोजिया, कांग्रेस से महेश परमार. मंदसौर से बीजेपी के सुधीर गुप्ता, कांग्रेस से दिलीप सिंह गुर्जर. रतलाम सीट से बीजेपी से अनिता चौहान कांग्रेस से कांतिलाल भूरिया, धार सीट से बीजेपी की सावित्री ठाकुर, कांग्रेस से राधेश्याम मुरवेल. इंदौर सीट से बीजेपी के शंकर ललवानी, कांग्रेस से कोई नहीं. खरगोन सीट से बीजेपी के गजेंद्र पटेल और कांग्रेस से पोरलाल खरते जबकि खंडवा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में ज्ञानेश्वर पाटिल मैदान में है तो कांग्रेस से नरेन्द्र पटेल उम्मीदवार हैं.


किस सीट पर कितने प्रत्याशी?


चौथे चरण में प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर होने वाले चुनाव में कुल 74 प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें सबसे ज्यादा इंदौर सीट से 14 प्रत्याशी हैं, जबकि देवास से 8, उज्जैन से 9, मंदसौर से 8, रतलाम से 12, धार से 7, इंदौर से 14, खरगोन से 5 और खंडवा लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशी मैदान में है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.