Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में मंगलवार (12 दिसंबर) को बोरवेल में गिरने से पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि लड़के को बोरवेल से निकाल लिया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर खंडाला डावरी गांव में शाम करीब साढ़े चार बजे हुई. व्यास ने बताया कि लड़का करीब 20 फुट नीचे बोरवेल में फंसा हुआ था. बोरवेल में गिरने वाले 5 साल के मासूम की पहचान विजय पुत्र दिनेश की रूप में हुई है. 


मौके पर बच्चे को बाहर निकालने के लिए प्रशासन का अमला जुटा रहा. रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को लगाया गया था. जेसीबी की मदद से बोरवेल के बराबर एक गड्ढा खोदा गया और तीन घंटे बाद बच्चे को बाहर निकाला गया. बोरवेल से रेस्क्यू में साइड ड्रिलिंग के दौरान पथरीली जमीन आने से पॉकलेन मशीन को मशक्कत करनी पड़ रही थी. करीब 20 फीट खुदाई की गई थी. कलेक्टर-एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे और रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए हुए थे.


पहले भी हुआ ऐसा हादसा
राजेश व्यास ने कहा कि हम बोरवेल मालिक और बोरिंग मशीन ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर रहे हैं, जिन्होंने गड्ढा खोदा और उसे खुला छोड़ दिया था. कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में 4 साल की बच्ची खुले पड़े बोरवेल के गढ्ढे में गिर गई थी. उसे भी कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया, लेकन बदकिस्मती रही कि उस बच्ची की भी मौत हो गई थी. उस बच्ची का नाम माही थी. वह खेलने के लिए खेत में गई थी, तभी अचानक वह खुले पड़े बोरवेल में गिर गई.



ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: एमपी में बढ़ी सौर उर्जा की डिमांड, मालवा-निमाड़ क्षेत्र में 10 हजार से ज्यादा स्थानों पर लगे सोलर पैनल